News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
दुबई। पैरा तीरंदाज राकेश कुमार और श्याम सुंदर स्वामी ने सातवें फाजा पैरा तीरंदाजी विश्व रैंकिंग टूर्नामेंट के अंतिम चार चरण में शानदार प्रदर्शन कर पुरुष कंपाउंड वर्ग के फाइनल में प्रवेश कर लिया। ज्योति बालियान ने भी रूस की जियोवा अनास्तासिया को 139-138 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। अब भारतीय तीरंदाज कम से कम दो रजत और एक स्वर्ण पदक जीत सकेंगे। सेमीफाइनल में राकेश ने तुर्की के आयगन एर्डोगन को 143-138 से मात दी। इससे पहले स्वामी ने स्लोवाकिया के मार्सल पावलिक को 145-143 से हराया। पावलिक दुनिया के पूर्व नंबर एक और पिछले साल के चैम्पियन हैं। बालियान का सामना फाइनल में रूस की स्टेपानिडा अर्ताखिनोवा से होगा। महिला रिकर्व में पूजा को ईरान की पैरालम्पिक पदक विजेता जाहरा नेमाती ने 6- 0 से हराया। इससे पहले रिकर्व तीरंदाज हरविंदर सिंह और विवेक चिकारा क्वार्टर फाइनल में हारकर बाहर हो गए थे।