News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
गोहाना। ओलम्पियन पहलवान योगेश्वर दत्त ने अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए पांच लाख रुपए का चेक भेंट किया। योगेश्वर दत्त से भेंट करने के लिए विश्व हिन्दू परिषद के अंतर्राष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री डा. सुरेन्द्र जैन पहुंचे थे। उन्होंने योगेश्वर दत्त से राम मंदिर निर्माण के लिए अंशदान की मांग की। राम निधि समर्पण अभियान के सोनीपत जिला पालक राम कुमार मित्तल और गोहाना क्षेत्र पालक सुरेन्द्र गर्ग ने योगेश्वर के प्रति आभार जताया।