News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
तीसरे क्रिकेट टेस्ट में रोहित शर्मा का नाबाद पचासा अहमदाबाद। भारत ने इंगलैंड के 112 रन के जवाब में दिन रात्रि तीसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के पहले दिन बुधवार को यहां तीन विकेट पर 99 रन बनाये। स्टंप उखड़ने के समय रोहित शर्मा 57 और उप कप्तान अजिंक्य रहाणे एक रन पर खेल रहे थे। कप्तान कोहली का विकेट अंतिम क्षणों में गिरा। उन्होंने 27 बनाये। शुभमन ने 11 रन व चितेश्वर पुजारा 4 बॉल खेलने के बाद शून्य पर आउट हुए। दो विकेट जैक लीच ने लिये जबकि एक विकेट आर्चर को मिला। लीच ने आखिरी क्षणों में कप्तान विराट कोहली का विकेट लेकर भारत को तगड़ा झटका दिया। इससे पूर्व अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन की बलखाती गेंदों के दम पर भारत ने दूधिया रोशनी में खेल जा रहे तीसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के पहले दिन बुधवार को यहां इंगलैंड को पहली पारी में 112 रन पर समेट दिया। दूसरा टेस्ट मैच खेल रहे पटेल ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 38 रन देकर 6 विकेट लिये जबकि अश्विन ने 26 रन देकर 3 विकेट हासिल किये। एक विकेट इशांत शर्मा को मिला जो अपना 100वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं। इंगलैंड के केवल 4 बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे। मोटेरा के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच पहले दिन से ही काफी टर्न ले रही थी और इस पर अश्विन और पटेल की फिरकी का इंगलैंड के बल्लेबाजों के पास कोई जवाब नहीं था। कलाई की चोट के कारण पहले दो मैचों में नहीं खेल पाने वाले सलामी बल्लेबाज जॉक क्रॉउली (84 गेंदों पर 53) ने प्रवाह मय बल्लेबाजी की और दस चौके लगाये लेकिन स्पिनरों के सामने वह भी बगले झांकने लगे।