News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
वॉलीबॉल खिलाड़ियों ने किया टूर्नामेंट का बहिष्कार नई दिल्ली। वॉलीबॉल स्टार्स कार्ला बोर्गर और जूलिया सुड ने कतर में अगले महीने होने वाले टूर्नामेंट का बहिष्कार करने का फैसला किया है। इस टूर्नामेंट में वॉलीबॉल खिलाड़ियों को बिकनी पहनने से मना किया गया है। साथ ही कहा गया है कि खेल के दौरान खिलाड़ी शर्ट और लॉन्ग ट्राउजर्स पहने। कार्ला और जूलिया ने टूर्नामेंट का बहिष्कार करते हुए कहा है कि कतर इकलौता देश है, जहां खिलाड़ियों को कोर्ट पर बिकनी पहनने की मनाही है। बीते रविवार को बॉर्गर ने रेडियो स्टेशन Deutschlandfunk से कहा, 'हम वहां अपना काम करेंगी, लेकिन हमें अपने काम के लिए जरूरी कपड़े पहनने से रोका जा रहा है।' दरअसल, यह टूर्नामेंट मार्च में होना है। इस टूर्नामेंट में कोर्ट पर कपड़ों को लेकर काफी सख्त नियम बनाए गए हैं। इसी वजह से वर्ल्ड चैंपियनशिप सिल्वर मेडलिस्ट बॉर्गर और और उनकी डबल्स पार्टनर सुड ने इवेंट से हटने का फैसला किया है। वहीं, फेडरेशन ऑफ इंटरनेशनल वॉलीबॉल ने इस नियम को 'मेजबान देश की संस्कृति और परंपराओं के लिए सम्मान' कहा है, जबकि जर्मन वॉलीबॉल फेडरेशन ने खिलाड़ियों के इस फैसले का समर्थन किया है। बता दें कि कतर एक इस्लामिक देश है जहां महिलाएं काफी परंपरागत कपड़े पहनती हैं। ये पहली बार होगा जब दोहा महिलाओं का वर्ल्ड टूर इवेंट होस्ट कर रहा है।