News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
पंचकूला। पत्रकार माता-पिता के पुत्र सुरावज्जुला फिडेल रफीक स्नेहित ने कल पंचकूला में राष्ट्रीय टेबल टेनिस चैम्पियनशिप में गत विजेता हरमीत देसाई को बाहर कर अब तक का सबसे बड़ा उलटफेर किया। स्नेहित दो साल पहले यूथ राष्ट्रीय चैम्पियन बन चुका है। मॉस कम्युनिकेशन का यह छात्र अब तक कई दिग्गज खिलाड़ियों को पराजित कर सबकी आंखों का तारा बन चुका है।
पत्रकारों के परिवार से सम्बन्ध रखने वाले स्नेहित के नाम में सभी धर्मों को जगह दी गई है। उनके पिता एस रामू बताते हैं कि वह क्यूबा के दिवंगत राष्ट्रपति फिदेल कास्त्रो का सम्मान करते हैं। इस वजह से उनका नाम बेटे के नाम में शामिल किया है। वह इंटर यूनिवर्सिटी तक बैडमिंटन खेले हैं। उनका कॅरिअर जब बनने वाला था तब उन्हें घातक चोट लग गई। चोट से उबारने के लिए रफीक नाम के दोस्त ने उन्हें अपना लिगामेंट दिया। यह त्याग वह नहीं भूल पाए और रफीक का नाम बेटे के नाम में जोड़ दिया। स्नेहित के माता-पिता पत्रकार हैं तो बहन भी पत्रकारिता कर रही हैं। दादी भी पत्रकार रही हैं। स्नेहित मॉस कम्युनिकेशन के फाइनल वर्ष के छात्र हैं।