News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
नयी दिल्ली। भारतीय महिला मुक्केबाजों ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा और अल्फिया पठान (प्लस 81 किलो) ने मोंटेनीग्रो में चल रे 30वें एड्रियाटिक पर्ल टूर्नामेंट में भारत को पहला स्वर्ण पदक दिलाया जबकि पांच अन्य मुक्केबाज फाइनल में पहुंच गये। बेबीरोजीसना चानू (51 किलो), विंका (60 किलो), अरूंधति (69 किलो) और सनामाचा चानू (75 किलो) ने भी फाइनल में प्रवेश कर लिया। एशियाई जूनियर चैम्पियन 2019 अल्फिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मोलदोवा की डारिया कोजोरेव को 5-0 से हराया। वहीं 51 किलो फ्लायवेट में भारत की बेबीरोजीसना ने बंटे हुए फैसले के आधार पर उजबेकिस्तान की फिरोजा काजाकोवा को 3-2 से हराया। रोहतक की विंका ने फिनलैंड की सुवी तुजुला को हराया। अरुंधति ने मुकाबला 5-0 से जीता। सनामाचा चानू ने उजबेकिस्तान की सोखिबा रूजमेतोवा को 5-0 से हराया। पुरुष वर्ग में आकाश गोरखा 60 किलो और अंकित नरवाल 64 किलो वर्ग में 3-2 के समान अंतर से हार गये।