News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
जयपुर। गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद पृथ्वी शाॅ की नाबाद 105 रन की पारी की बदौलत मुंबई ने रविवार को यहां एलीट ग्रुप डी मुकाबले में दिल्ली को 7 विकेट से हराकर विजय हजारे ट्राफी में अपना अभियान जीत से शुरू किया। अनुभवी तेज गेंदबाज धवल कुलकर्णी (35 रन देकर 3 विकेट) की अगुवाई में मुंबई ने हिम्मत सिंह की 106 रन (145 गेंद) की नाबाद पारी के बावजूद दिल्ली को 7 विकेट पर 211 रन ही बनाने दिये। इसके बाद मुंबई ने शाॅ की आक्रामक बल्लेबाजी से यह लक्ष्य 31.5 ओवर में ही हासिल कर लिया। बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद दिल्ली ने तीन विकेट 10 रन पर गंवा दिये थे। दोनों सलामी बल्लेबाज अनुज रावत (0) और भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (0) सस्ते में आउट हो गये। दोनों रन आउट हुए। दिल्ली पर नीतिश राणा (2) के आउट होने के बाद दबाव और बढ़ गया। कुलकर्णी ने राणा के रूप में पहला विकेट लिया और फिर जोंटी सिधू (0) को आउट कर दिल्ली का स्कोर 4 विकेट पर 12 रन कर दिया। बायें हाथ के स्पिनर शम्स मुलानी (33 रन देकर दो विकेट) के क्षितिज शर्मा (5) को आउट करने के बाद दिल्ली की आधी टीम 23 रन पर पवेलियन लौट चुकी थी। कुलकर्णी ने ललित यादव (5) के रूप में टीम को छठा विकेट दिलाया, तब दिल्ली का स्कोर 32 रन था। हिम्मत और आठवें नंबर के बल्लेबाज शिवांक वशिष्ठ (70 गेंद में 55 रन, छह चौके) ने सातवें विकेट के लिये 122 रन की साझेदारी बनाकर पारी आगे बढ़ायी। हिम्मत ने फिर जिम्मेदारी से खेलते हुए पारी के दौरान छह चौके और दो छक्के जमाये। वशिष्ठ के आउट होने के बाद हिम्मत को कप्तान प्रदीप सांगवान (नाबाद 28 रन) के रूप में अच्छा साथ मिला, दोनों ने नाबाद 57 रन की भागीदारी निभाकर अपनी टीम को 200 रन के ऊपर पहुंचाया। इस 212 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई ने सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (8) का विकेट जल्दी गंवा दिया लेकिन शाॅ (89 गेंद में नाबाद 105 रन) और कप्तान श्रेयस अय्यर (39 गेंद में 39 रन, 6 चौके और एक छक्का) ने दूसरे विकेट के लिये 82 रन जोड़े।