News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
भारतीय टीम में हुआ चयन फरीदाबाद। आईपीएल में हरफनमौला खेल से धूम मचा कर चर्चा में आए औद्योगिक नगरी के क्रिकेटर राहुल तेवतिया का इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में चयन होने पर परिवार में खुशी का माहौल है। पांच मैचों की सीरीज 12 मार्च से शुरू हो रही है। राहुल तेवतिया इस समय विजय हजारे ट्राफी में हरियाणा की ओर से खेलने के लिए कोलकाता में हैं और उसने घर पर फोन कर माता-पिता को इसकी सूचना दी। पिता एडवोकेट केपी तेवतिया ने जब राहुल की दादी धर्मवती को इस बाबत बताया और फोन पर बात कराई तो भावविभोर हुई दादी ने कहा कि छोरे तूने अपनी मेहनत को सफल कर दिया और हमारे सपने को पूरा कर दिया। दादी ने फोन पर ही पोते को अच्छे खेल का आशीर्वाद दिया। घर पर खुशियों को चाचा धर्मवीर व रतन सिंह फौजी ने अपनी माता यानी राहुल की दादी को मिठाई खिला कर साझा किया। राहुल के चयन के बाद गांव सीही के सेक्टर-8 स्थित तेवतिया हाउस में बेहद प्रसन्नता का माहौल है। राहुल के पिता के फोन की घंटियां लगातार बज रही थीं। सभी मित्र, नाते-रिश्तेदारों को जब यह सूचना मिली, तो हर कोई केपी तेवतिया व माता प्रेमवती को बधाई देने आते रहे।