News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
हार्दिक और रोहित शर्मा ने लगाया गले अहमदाबाद। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 14वें सीजन के लिए खिलाड़ियों के ऑक्शन में कृष्णप्पा गौतम ने मुंबई इंडियंस के क्रुणाल पांड्या को पीछे छोड़ दिया है। वह आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। गौतम को 9.25 करोड़ रुपये में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने खरीदा। गौतम ने बताया कि ऑक्शन में जब उनकी बोली लगी, तब उनके मां-बाप की आंखों से आंसू निकल गए थे, इसके अलावा रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या ने उनका दरवाजा खटखटाया और उन्हें गले लगाकर बधाई दी और साथ ही पार्टी भी मांगी। ऑलराउंडर गौतम ने अब तक कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है। इस तरह से वह सर्वाधिक धनराशि में बिकने वाले अनकैप्ड खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने क्रुणाल पांड्या के 2018 के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा, जिन्हें तब मुंबई इंडियंस ने 8.8 करोड़ रुपये में खरीदा था। इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए नेट गेंदबाज के रूप में भारतीय टीम में शामिल गौतम ने कहा, 'यह तनावपूर्ण था। टीवी देखते हुए मैं बेहद बैचेन था।' उन्होंने कहा, 'मैं अहमदाबाद पहुंचा और मैंने अभी टीवी खोला ही था कि मेरा नाम आ गया। मिनट दर मिनट भावनाएं बदल रही थीं। तभी रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या ने मेरा दरवाजा खटखटाया और उन्होंने मुझे गले लगा दिया और पार्टी देने को कहा।' गौतम का बेस प्राइस 20 लाख रुपये था। उन्हें लेने के लिए कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच बोली चली जबकि चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) बाद में इसमें शामिल हुआ। कर्नाटक के इस 32 वर्षीय ऑलराउंडर का आईपीएल में खास रिकॉर्ड नहीं है। उन्होंने 2018 के बाद तीन सीजन में 24 मैच खेले और 186 रन बनाने के साथ 13 विकेट लिए। वह 2018 और 2019 में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेले जबकि 2020 में किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) का हिस्सा थे जिसके लिए उन्हें केवल दो मैच खेलने का मौका मिला था।