News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
खिताबी मुकाबले में पेट्रोलियम स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड की रीठ रिश्या को हराया खेलपथ प्रतिनिधि पंचकूला। भारतीय दिग्गज पैडलर मनिका बत्रा ने दो गेम में पिछड़ने के बाद वापसी की और 82वीं सीनियर नेशनल टेबल टेनिस चैम्पियनशिप पर कब्ज़ा जमाते हुए अपना दूसरा राष्ट्रीय ख़िताब जीता। गुरुवार को पंचकुला के ताऊ देवीलाल इनडोर स्टेडियम में आयोजित 82वें सीनियर नेशनल टेबल टेनिस चैम्पियनशिप की महिला सिंगल्स स्पर्धा के फाइनल में मनिका ने पेट्रोलियम स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड की रीठ रिश्या को 4-2 से शिकस्त दी। मनिका को पहले दोनों गेम में हार मिली थी और फिर उन्होंने कमाल की वापसी करते हुए मुक़ाबला और ख़िताब 8-11, 10-12, 11-1, 11-9, 11-5, 11-6 से अपने नाम किया। मनिका बत्रा के करियर का ये दूसरा नेशनल टाइटल है, इससे पहले उन्होंने 2015 में हैदराबाद में हुई चैम्पियनशिप में जीत हासिल की थी। जबकि 2017 में खेले गए फ़ाइनल में उन्हें सुतीर्थ मुखर्जी के हाथों हार मिली थी। रीठ रिश्या ने फ़ाइनल मुक़ाबले की शुरुआत धमाकेदार अंदाज़ में की और देखते ही देखते दो गेम के बाद 2-0 की बढ़त बनाते हुए मनिका पर दबाव ला दिया था। तीसरे गेम में 2018 कॉमनवेल्थ गेम्स की विजेता मनिका बत्रा ने लाजवाब अंदाज़ में वापसी की और रीठ को कोई मौक़ा नहीं दिया। 25 वर्षीय रीठ के पास मनिका का कोई जवाब नहीं था और 11-1 से तीसरा गेम बत्रा ने अपने नाम कर लिया। यहां से रीठ ने कोशिश तो काफ़ी की लेकिन मनिका बत्रा के अनुभव और उनके शॉट्स का कोई जवाब उनके पास नहीं था। मनिका बत्रा ने लगातार 8 प्वाइंट्स जीतते हुए रीठ को पूरी तरह से मैच से बाहर कर दिया। ख़िताबी मुक़ाबले में ये रीठ रिश्या की मनिका बत्रा के ख़िलाफ़ दूसरी हार है। इससे पहले मनिका बत्रा ने उन्हें 2019 इंस्टीट्यूशनल चैम्पियनशिप में भी शिकस्त देकर ख़िताब जीता था। संयोग देखिए, उस मुक़ाबले में भी रीठ रिश्या को मनिका बत्रा पर शुरुआत में 3-1 की बढ़त हासिल थी, लेकिन फिर मनिका ने वापसी करते हुए ताज अपने सिर पर सजाया था। सीनियर नेशनल टेबल टेनिस चैम्पियनशिप में मेंस स्पर्धा की शुरुआत 20 फ़रवरी से क्वालीफ़ाइंग राउंड के साथ होगी जबकि फ़ाइनल मुक़ाबला 23 फ़रवरी को होगा।