News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
20 लाख कीमत वाले सोलंकी और देवधर पर नजर 31 बॉल पर 77 रन बनाने वाले अर्जुन तेंदुलकर का भी दावा मजबूत मुम्बई। आईपीएल के 14वें सीजन के लिए मिनी ऑक्शन कल चेन्नई में होगा। इस बार ऑक्शन में भारत के घरेलू टूर्नामेंट्स से निकले कई शानदार खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं। इन खिलाड़ियों ने डोमेस्टिक लेवल पर खुद को साबित भी किया है। 20 लाख बेस प्राइस वाले बड़ौदा के विष्णु सोलंकी, केदार देवधर, अवि बरोत जैसे बल्लेबाजों पर करोड़ों की बोली लग सकती है। इनका टी-20 में स्ट्राइक रेट 120 से ऊपर का है। हाल ही में एक टूर्नामेंट में 31 बॉल पर 77 रन जड़ने वाले अर्जुन तेंदुलकर पर भी फ्रेंचाइजियों की नजर होगी। जानते हैं उन 10 नए चेहरों के बारे में जो IPL ऑक्शन में अच्छे दामों पर बिक सकते हैं। 1. विष्णु सोलंकी (बेस प्राइस: 20 लाख रुपए) बड़ौदा के इस खिलाड़ी ने सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट के नॉकआउट राउंड में अपने परफॉर्मेंस से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। उन्होंने टूर्नामेंट में 8 मैच में 53.40 की औसत से 267 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 128.36 का रहा। इसमें से 219 रन उन्होंने आखिरी 5 मैच में बनाए। सोलंकी ने पिछली 5 पारियों में 28, 59, 71 (क्वार्टरफाइनल), 12 (सेमीफाइनल), 49 (फाइनल) रन बनाए। उन्होंने टूर्नामेंट में 21 चौके और 12 छक्के लगाए। हालांकि उनकी टीम को फाइनल में तमिलनाडु के हाथों हार का सामना करना पड़ा। 2. लुकमान मेरीवाला (बेस प्राइस: 20 लाख रुपए) 29 साल के तेज गेंदबाज लुकमान सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज रहे। उन्होंने 8 मैचों में 6.52 की इकोनॉमी से 15 विकेट लिए। इसमें एक यारी में 5 विकेट भी शामिल है। टूर्नामेंट के दौरान उनका औसत 13.26 का रहा। यानी हर 13 गेंदों पर उन्होंने विकेट लिए। IPL ऑक्शन में कई टीमों के पास अच्छे पेस बॉलर्स की कमी है। ऐसे में लुकमान एक अच्छे ऑप्शन साबित हो सकते हैं। 3. केदार देवधर (बेस प्राइस: 20 लाख रुपए) बड़ौदा के केदार सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट के दूसरे हाईएस्ट रन स्कोरर रहे। उन्होंने 2021 सीजन में 69.80 की औसत से 349 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 113.68 का रहा। टॉप रन स्कोरर नारायण जगदीशन पहले से ही IPL फ्रेंचाइजी से जुड़े हुए हैं। ऐसे में देवधर कई फ्रेंचाइजी की नजर में हो सकते हैं। उन्होंने टूर्नामेंट में 35 चौके और 11 छक्के लगाए। उनका हाईएस्ट स्कोर नॉटआउट 99 रन रहा। क्रुणाल पंड्या की गैरमौजूदगी में उन्होंने अपनी कप्तानी में टीम को टूर्नामेंट के फाइनल में भी पहुंचाया। 4. मोहम्मद अजहरुद्दीन (बेस प्राइस: 20 लाख रुपए) सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टूर्नामेंट में केरल के ओपनर मोहम्मद अजहरुद्दीन ने टूर्नामेंट इतिहास का दूसरा सबसे तेज शतक जड़ा। उन्होंने 37 बॉल पर सेंचुरी लगाई। उन्होंने अपनी ताबड़तोड़ पारी से कई बड़े खिलाड़ियों को पीछे छोड़ दिया। टूर्नामेंट में अजहरुद्दीन 53.50 की औसत और 194.54 के स्ट्राइक रेट से 214 रन बना चुके हैं। इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने टी-20 में 19 मैचों में 144.80 की स्ट्राइक रेट से 404 रन बनाए हैं। 5. शेल्डन जैक्सन (बेस प्राइस: 20 लाख रुपए) 34 साल के सौराष्ट्र के इस बल्लेबाज ने टूर्नामेंट में अपने एक्सपीरियंस का भरपूर इस्तेमाल किया। उन्होंने पुड्डुचेरी के लिए 5 मैचों में 80.66 की औसत से 242 रन बनाए। इस दौरान उनका हाईएस्ट स्कोर नॉटआउट 106 रन रहा। इस सीजन में उन्होंने एक शतक और एक अर्धशतक लगाया। साथ ही 20 चौके और 13 छक्के भी जड़े। जैक्सन को 2012 में कोलकाता नाइटराइडर्स ने साइन किया था। इसके बाद 2013 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने खरीदा था। हालांकि वे ज्यादा मैच नहीं खेल सके और उन्हें रिलीज कर दिया गया। फॉर्म में चल रहे जैक्सन आईपीएल के 14वें सीजन में किसी भी टीम के लिए फायदेमंद डील साबित हो सकते हैं। 6. अतीत सेठ (बेस प्राइस: 20 लाख रुपए) यह बॉलिंग ऑलराउंडर सैयद मुश्ताक टूर्नामेंट में कंसिसटेंट परफॉर्मर रहा। कप्तान ने जब भी उन्हें बॉलिंग के लिए लगाया, उन्होंने विकेट लेकर दिया। इसका ही नतीजा है कि वे टूर्नामेंट के टॉप-10 विकेट टेकर में से रहे। उन्होंने 8 मैच में 7.10 की इकोनॉमी और 18.63 की औसत से 11 विकेट लिए। उन्होंने अब तक 34 टी-20 खेले हैं। इसमें 71.50 की औसत से 143 रन बनाए और 7.55 की इकोनॉमी से 46 विकेट लिए। फर्स्ट क्लास में उन्होंने 21 मैच में 29.36 की औसत से 734 रन और 64 विकेट लिए। 7. अवि बरोत (बेस प्राइस: 20 लाख रुपए) गुजरात के इस बल्लेबाज ने सैयद मुश्ताक ट्रॉफी के 2021 सीजन में अपनी शानदार बल्लेबाजी से सबको प्रभावित किया। टूर्नामेंट के दौरान उन्होंने लंबे शॉट लगाने के बजाय ऑर्थोडॉक्स शॉट्स लगाए। टूर्नामेंट में वे सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में नारायण जगदीशन, केदार देवधर, प्रभसिमरन सिंह के बाद चौथे नंबर पर रहे। बरोत ने टूर्नामेंट में 5 मैचों में 56.60 की औसत से 283 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 180 से ऊपर का रहा। इस सीजन में उनका हाईएस्ट स्कोर 122 रन का रहा। शानदार बैटिंग की वजह से वे कई टीमों के रडार पर होंगे। 8. जलज सक्सेना (बेस प्राइस: 30 लाख रुपए) इंदौर के जलज की सबसे बड़ी खासियत उनका ऑलराउंडर होना है। जलज इससे पहले भी मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए IPL खेल चुके हैं। वे घरेलू क्रिकेट के बड़े खिलाड़ी हैं। 34 साल के जलज ने उम्र को अपनी रुकावट न बनाते हुए इस साल सैयद मुश्ताक में 5 मैचों में 6.26 की इकोनॉमी और 11.90 की औसत से 10 विकेट लिए। घरेलू क्रिकेट की बात करें, तो उन्होंने 59 टी-20 में 16.94 की औसत से 661 रन बनाए और 6.84 की इकोनॉमी से 59 विकेट लिए हैं। साथ ही 126 फर्स्ट क्लास मैच में 35.98 की औसत 6334 रन और 347 विकेट लिए हैं। शानदार फॉर्म में चल रहे जलज किसी भी टीम के लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकते हैं। 9. जय बिष्ट (बेस प्राइस: 20 लाख रुपए) मुंबई के 25 साल के बैटिंग ऑलराउंडर जय बिष्ट पिछले कुछ मैचों से शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने सैयद मुश्ताक टूर्नामेंट की पिछली 4 पारियों में 26, 69, 30 और 92 रन स्कोर किया है। बिष्ट ने उत्तराखंड से खेलते हुए 5 मैचों में 54.25 की औसत और 133.95 की स्ट्राइक रेट से 217 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 24 चौके और 6 छक्के लगाए। बिष्ट ने अब तक 28 टी-20 में 902 रन बनाए और 7.72 की इकोनॉमी से 2 विकेट लिए। वहीं, 26 फर्स्ट क्लास मैचों में उन्होंने 33.02 की औसत से 1486 रन और 3.48 की इकोनॉमी से 15 विकेट लिए। 10. अर्जुन तेंदुलकर (बेस प्राइस: 20 लाख रुपए) सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने हालांकि सीनियर लेवल पर परफॉर्म नहीं किया है, पर बॉलिंग ऑलराउंडर होने के कारण इनका भविष्य उज्जवल माना जा रहा है। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज होने के साथ-साथ वे लोअर ऑर्डर के अच्छे बल्लेबाज भी हैं। इसका उदाहरण उन्होंने हाल ही में 73वें पुलिस इन्विटेशन शील्ड क्रिकेट टूर्नामेंट में दिया था। अर्जुन ने MIG क्रिकेट क्लब से खेलते हुए 31 गेंदों पर नाबाद 77 रन बनाए थे। इसके साथ ही 3 विकेट भी झटका था। उनकी बदौलत टीम ने इस्लाम जिमखाना को 194 रन से हराया था। साथ ही वह एक ब्रांड भी हैं, जो कि दर्शकों को उनकी टीम से जोड़ सकती है।