News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
छह और सात मार्च को गाजियाबाद में होगी प्रतियोगिता
खेलपथ प्रतिनिधि
बागपत। भारत में दिव्यांग खिलाड़ियों की तरफ हर कोई सहानुभूति तो रखता है लेकिन उनके लिए ठोस नीति बनाने को कोई सामने नहीं आता। तमाम अनदेखी के बावजूद बागपत के आदित्य कुमार छोकर जैसे जांबाज खिलाड़ी अपनी मेहनत, लगन और हौसले के दम पर आगे बढ़ रहे हैं। 2019 में राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में दो स्वर्ण पदक जीतने वाला बागपत का जांबाज छह और सात मार्च को गाजियाबाद में होने वाली राज्यस्तरीय पैरा एथलेटिक्स प्रतियोगिता में अपने जिले का नाम रोशन करने को तैयार है।
आदित्य कुमार इन दिनों अपने प्रशिक्षक योगेश कुमार यादव की देखरेख में छह और सात मार्च को गाजियाबाद में होने वाली राज्यस्तरीय पैरा एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए कड़ी मशक्कत कर रहा है। 2019 में मेरठ के कैलाश प्रकाश स्टेडियम में आयोजित उत्तर प्रदेश पैरा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में आदित्य कुमार ने भाला और गोला फेंक स्पर्धा में स्वर्णिम सफलता हासिल की थी। सैड़भर गांव का यह जांबाज एथलेटिक्स ही नहीं ह्वीलचेयर क्रिकेट और रग्बी का भी शानदार खिलाड़ी है। अब तक इन प्रतियोगिताओं में आदित्य कुमार शानदार प्रदर्शन कर चुका है।
आदित्य कुमार के प्रशिक्षक योगेश कुमार यादव का कहना है कि हमारे यहां सुविधाएं नहीं हैं बावजूद एक से बढ़कर एक प्रतिभाएं हैं जिन पर ध्यान दिया जाए तो बागपत के खिलाड़ी देश-दुनिया में उत्तर प्रदेश का नाम रोशन कर सकते हैं। उत्तर प्रदेश पैरा एथलेटिक्स एसोसिएशन के पदाधिकारी भी प्रदेश की प्रतिभाओं के कायल हैं लेकिन खिलाड़ियों के प्रोत्साहन की दिशा में अब तक कुछ विशेष नहीं किया है। यूपी खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति ने दिव्यांग खिलाड़ियों को खेल कोटे में नौकरी देने का सराहनीय निर्णय तो लिया है, लेकिन खिलाड़ी तभी निकलेंगे जब उन्हें प्रोत्साहन मिलेगा।
उत्तर प्रदेश खेल विकास समिति के पदाधिकारियों का कहना है कि हर दो साल में दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए पैरा ओलम्पिक प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है, जिसमें खिलाड़ी नेशनल स्तर पर मेडल हासिल करते हैं, लेकिन नौकरी दिलाने में अभी तक यह मेडल सक्षम नहीं थे। लेकिन अब मेडल हासिल करने वाले दिव्यांग खिलाड़ियों को समूह घ में नौकरी दी जाएगी। निश्चित तौर पर यदि जमीनी स्तर पर ऐसा होता है तो दिव्यांग खिलाड़ी सरकार की इस योजना से अपना भविष्य संवार सकेंगे।
यूपी पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष कवीन्द्र चौधरी ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में पैरा एथलीटों का आह्वान किया है कि वे छह और सात मार्च को गाजियाबाद में होने वाली राज्यस्तरीय पैरा एथलेटिक्स प्रतियोगिता में सहभागिता के लिए अपने पंजीयन अवश्य कराएं। पंजीयन की राशि 500 रुपये रखी गई है। श्री चौधरी का कहना है कि जिन खिलाड़ियों का पंजीयन नहीं होगा उन्हें प्रतियोगिता में सहभागिता का अवसर नहीं मिलेगा। इस प्रतियोगिता से नेशनल टीम का चयन किया जाएगा। नेशनल के लिए वही खिलाड़ी चयनित होंगे जोकि नेशनल स्टैंडर्ड को क्वालीफाई करेंगे। प्रतियोगिता में सहभागिता करने वाले एथलीटों को मास्क, हैण्ड सैनिटाइजर साथ लाना होगा।