News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
इंग्लैंड के टीम सिलेक्शन पर उठाए सवाल नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को 317 रनों से हराया। 482 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में महज 164 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। भारत की तरफ से टेस्ट डेब्यू कर रहे अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन ने मिलकर आठ विकेट चटकाए और इंग्लिश बैटिंग ऑर्डर की कमर तोड़कर रख दी। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया की सीरीज को 1-1 से बराबर कर दिया है। चेपॉक के मैदान पर मिली हार के बाद पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने इंग्लैंड के टीम सिलेक्शन को लेकर सवाल उठाए हैं। दूसरे टेस्ट मैच में मिली हार के बाद माइकल वॉन ने लिखा, 'मुझे लगा कि साल 2019 के बाद इंग्लैंड टीम की मुख्य प्राथमिकता टेस्ट क्रिकेट है और इंग्लैंड टीम प्रयास करके एशेज की ट्रॉफी को वापस लेगी। तो फिर क्यों लगभग हर हफ्ते टेस्ट टीम में बदलाव हो रहा है, लेकिन टी20 टीम पूरी स्ट्रेंथ के साथ खेल रही है। मोईन अब 18 महीने में पहला टेस्ट मैच खेलने के बाद घर वापस जाएंगे।' इंग्लैंड की टीम को एशिया में रनों के लिहाज से अपनी सबसे बड़ी हार का सामना करना पड़ा है। वहीं, इंग्लैंड के खिलाफ रनों के लिहाज से यह भारत की अबतक की सबसे बड़ी जीत है। भारत की तरफ से अक्षर पटेल ने पांच विकेट झटके, जबकि रविचंद्रन अश्विन ने मैच में शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया और आठ विकेट लेने के साथ ही दूसरी पारी में शतक भी ठोका। अक्षर और अश्विन की जोड़ी के आगे इंग्लैंड के बल्लेबाज पूरी तरह से बेबस नजर आए और टीम ने लगातार अंतराल पर विकेट गंवाए। मैच के आखिरी में मोईन अली ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 18 गेंदों में 43 रनों की पारी खेली, लेकिन वह टीम की हार को टालने के लिए काफी नहीं थी। सीरीज का तीसरा मुकाबला डे-नाइट टेस्ट होगा, जो कि 24 फरवरी से अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में खेला जाएगा।