News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
धर्मशाला। युवा सेवाएं एवं खेल मंत्रालय ने हिमाचल के लिए 15 फेब्रिकेटेड स्टेडियम बनाने के लिए मंजूरी प्रदान की है। इन खेल परिसरों में बास्केटबाल, वॉलीबाल, बैडमिंटन, जूडो व बॉक्सिंग आदि खेलों की सुविधा प्रदान की जाएगी। सिंथेटिक ट्रैक धर्मशाला में आयोजित राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे वन एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रदेश के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में चरणबद्ध तरीके से दो-दो आउटडोर स्टेडियम बनाए जाएंगे। मनरेगा के तहत भी खेल मैदान निर्मित करने के लिए पहल की गई है। इसके तहत ऊना जिला के बंगाणा में मनरेगा के सहयोग से पहला स्टेडियम तैयार किया गया है। इस मौके पर एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की उपाध्यक्ष एवं अर्जुन अवार्डी सुमन रावत, राष्ट्रीय एथलेटिक्स कोच भूपिंद्र ठाकुर, अर्जुन अवार्डी संजो देवी, अर्जुन अवार्डी पुष्पा ठाकुर, कोच केहर सिंह ठाकुर आदि मौजूद रहे।