News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
नरसिंह ने उन्हें प्रपोज किया तो वे हैरान रह गईं खेलपथ प्रतिनिधि नई दिल्ली। फरवरी को मोहब्बत का महीना कहा जाता है और यह शुरू हो चुका है। कल यानी रविवार को वैलेंटाइन डे है। इस दिन को इजहार-ए-इश्क के लिए खास बताया गया है। हरियाणा के हिसार की रहने वाली पहलवान शिल्पी श्योराण ने एक इंटरव्यू में अपनी लव स्टोरी सुनाई। शिल्पी ने कहा कि ओलम्पियन नरसिंह यादव ने सगाई से कुछ दिन पहले उन्हें (शिल्पी को) प्रपोज किया था। श्योराण ने आगे बताया कि जब नरसिंह ने उन्हें प्रपोज किया तो वे हैरान रह गईं, मगर उन्होंने तुरंत कोई जवाब नहीं दिया। इसके बाद शिल्पी ने बताया कि उन्होंने अपने माता-पिता से इस बारे में बात की। हालांकि, शिल्पी के माता-पिता इस रिश्ते को मान गए। इसके बाद नौ नवंबर को नरसिंह के पिता पंचम, भाई विनोद के साथ तीन कोच उसे देखने आए थे। उसी दौरान दोनों की सगाई फाइनल कर दी गई थी। नरसिंह और शिल्पी की नौ नवंबर 2016 को सगाई हुई और अगले साल 10 मार्च 2017 को दोनों ने शादी कर ली। शिल्पी श्योराण अंग्रेजी में स्नातकोत्तर हैं। उन्होंने अपने खेल करियर की शुरुआत 2005 से की थी, लेकिन खेलों के दौरान दो बार दुर्घटनाग्रस्त होने के चलते उन्हें बीच में ब्रेक लेना पड़ा। शिल्पी दक्षिण एशियाई खेलों में गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं वहीं, नरसिंह यादव 2010 कॉमनवेल्थ गेम्स में पुरुषों के 74 किलोग्राम भारवर्ग में फ्रीस्टाइल कुश्ती में स्वर्ण पदक जीत चुके हैं।