News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
विश्व पैरा एथलेटिक्स ग्रांप्री 23 पदकों के साथ भारत का अभियान खत्म दुबई। ऊंची कूद के युवा खिलाड़ी प्रवीण कुमार और निषाद कुमार ने अपने सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत प्रदर्शन से 12वीं फाजा अंतरराष्ट्रीय विश्व पैरा एथलेटिक्स ग्रां प्री में रविवार को एशियाई रिकॉर्ड कायम करने के साथ अपने-अपने वर्ग में स्वर्ण पदक जीते। प्रवीण और निषाद के स्वर्ण पदक से भारत ने इस प्रतियोगिता में अपने अभियान को 23 पदकों के साथ खत्म किया। प्रवीण ने पुरुषों के एफ42/44/64 ऊंची कूद प्रतियोगिता में 2.05 मीटर की कूद लगाकर एशियाई रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने भारत के पूर्व एशियाई पैरा खेलों के स्वर्ण पदक विजेता भारतीय खिलाड़ी शरद कुमार (1.76 मीटर) और हमादा हसन (1.76 मीटर) को पछाड़ा। वहीं, दिन के आखिरी प्रतियोगता में 2019 में टोक्यो ओलंपिक का कोटा हासिल कर चुके निषाद ने 2.06 मीटर के अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ टी 46/47 स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने थाईलैंड के अंगकर्न चनाबून (1.93 मीटर) और उजबेकिस्तान के ओमादबेक खासानोव (1.90 मीटर) को पछाड़ा। थाईलैंड ने 34 जबकि तुर्की, केन्या और भारत के नाम एक समान 23 पदक रहे। मेजबान संयुक्त अरब अमीरात के नाम 14 पदक रहे।