News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में जीता स्वर्ण पदक नई दिल्ली। भारत के अनुभवी निशानेबाज और टोक्यो ओलम्पिक का कोटा हासिल कर चुके संजीव राजपूत ने राष्ट्रीय चयन ट्रायल में शुक्रवार को पुरुषों के 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन का स्वर्ण पदक अपने नाम किया। दो बार के ओलंपियन राजपूत ने इस साल चार में से तीन ट्रायल्स में जीत दर्ज की। उन्होंने सभी ट्रायल्स के फाइनल में जगह बनाई थी। राजपूत ने अपने सभी चार ट्रायल्स में सर्वश्रेष्ठ क्वालीफाईंग स्कोर 1182 बनाया और शीर्ष पर रहकर आठ खिलाड़ियों में फाइनल में प्रवेश किया। राजपूत ने फाइनल में भी अपना कौशल दिखाया और 463.1 अंक बनाकर शीर्ष पर रहे। नीरज कुमार ने 459.6 अंक बनाकर दूसरा स्थान हासिल किया।