News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
10 मीटर एयर राइफल में तोड़ा चंदेला का विश्व रिकॉर्ड तोड़ा नई दिल्ली। दुनिया की नम्बर एक निशानेबाज इलावेनिल वलारिवान ने गुरुवार को तीसरे राष्ट्रीय चयन ट्रायल के दौरान महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल प्रतियोगिता में हमवतन अपूर्वी चंदेला के फाइनल के विश्व रिकॉर्ड को तोड़कर खिताब जीता। इलावेनिल ने 253 अंक जुटाए जबकि टोक्यो ओलम्पिक की कोटा धारक अपूर्वी ने दो साल पहले आईएसएसएफ विश्व कप में 252.9 अंक जुटाए थे। इससे पहले बुधवार को दिव्यांश सिंह पंवार ने भी पुरुष 10 मीटर एयर राइफल फाइनल में विश्व रिकॉर्ड तोड़कर खिताब जीता था। पिछला रिकॉर्ड चीन के निशानेबाज के नाम था। दरअसल, दिन की अन्य स्पर्धाओं में टोक्यो ओलम्पिक के कोटा विजेताओं ने अपने अपने ट्रायल जीते। दो बार के ओलम्पियन संजीव राजपूत ने अपनी शानदार फॉर्म जारी रखते हुए पुरुष 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन के क्वालीफिकेशन में 1176 के स्कोर के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया। उन्होंने फाइनल में 462.2 अंक के साथ जीत दर्ज की। टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुके ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर 458.1 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहे। क्वालीफिकेशन में भी वह राजपूत के बाद 1172 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहे थे। दुनिया की दूसरे नंबर की खिलाड़ी मनु भाकर ने तीसरा महिला 10 मीटर एयर पिस्टल ट्रायल आसानी से जीता। वह क्वालीफिकेशन मं 584 अंक के साथ शीर्ष पर रही और फिर 24 शॉट के फाइनल में 243.7 अंक के साथ खिताब जीता। दिन की अंतिम स्पर्धा में विजयवीर सिद्धू ने पुरुष 25 मीटर रेपिड फायर पिस्टल वर्ग का खिताब जीता। विजयवीर ने फाइनल में 35 अंक के साथ भावेश शेखावत को पछाड़ा जिन्होंने 29 अंक जुटाए।