News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
अगर ऐसा हुआ तो छिन जाएगी टेस्ट कप्तानी नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला मैच इंग्लैंड ने 227 रनों से जीता, जो विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया की लगातार चौथी टेस्ट हार है। चेन्नई टेस्ट में विराट कोहली की कप्तानी को लेकर कुछ पूर्व क्रिकेटरों ने सवाल खड़े किए हैं, वहीं इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर का मानना है कि अगर भारत इंग्लैंड के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज में हारता है, तो विराट कोहली को टेस्ट कप्तानी छोड़नी पड़ सकती है। इससे पहले पनेसर विराट की लिमिटेड ओवर की कप्तानी पर भी सवाल खड़े कर चुके हैं। उन्होंने इसी साल की शुरुआत में कहा था कि अगर विराट की कप्तानी में भारत वनडे या टी20 वर्ल्ड कप नहीं जीतता है तो उन्हें कप्तानी छोड़नी पड़ जाएगी। पनेसर ने टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा, 'अगर वह यह टेस्ट सीरीज हारते हैं, तो मुझे लगता है कि वह कप्तान बदल देंगे। यह विराट कोहली के लिए बड़ी सीरीज है अगर वह जीत नहीं दिला पाएंगे तो मुझे लगता है कि यह उनके कप्तानी करियर का अंत होगा। मुझे लगता है कि अब समय आ गया है कि विराट कोहली को अपनी बैटिंग पर फोकस करना चाहिए। अगर यह सीरीज भारत नहीं जीतता है तो अजिंक्य रहाणे को टीम इंडिया का कप्तान बनाया जाना चाहिए।' इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई टेस्ट के पहले मैच में भारत 227 रनों से हारा था और सीरीज में 0-1 से पीछे हो गया है। सीरीज का दूसरा मैच 13 फरवरी से चेन्नई में ही खेला जाना है। पनेसर ने कहा, 'विराट बहुत दबाव में होंगे। अगर भारत दूसरा टेस्ट भी हारता है तो मुझे लगता है कि उन्हें कप्तानी छोड़ देनी चाहिए।'