News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
भारत की ओर से बीते एक साल में टेस्ट में सिर्फ एक शतक इस दौरान इंग्लैंड के लिए 10 और पाकिस्तान के लिए सात शतक लगे नई दिल्ली। इंग्लैंड ने पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया को 227 रन से हरा दिया। इंग्लैंड की ओर से कप्तान जो रूट ने पहली पारी में शानदार दोहरा शतक जमाया वहीं, भारत की ओर से एक भी शतक नहीं लगा। टेस्ट क्रिकेट में भारतीय बल्लेबाजों के लिए शतकों का सूखा पिछले करीब एक साल से चल रहा है। 2020 से अब तक भारत ने सात टेस्ट मैच खेले हैं। इनमें भारत की ओर से सिर्फ एक शतक बना है। इस दौरान दुनिया की तमाम अन्य टेस्ट टीमों की ओर से भारत की तुलना में ज्यादा शतक जमाए गए हैं। जिम्बाब्वे, बांग्लादेश और वेस्टइंडीज भी भारत से आगे हैं। 1 जनवरी 2020 से अब तक टेस्ट क्रिकेट में 44 शतक जमाए गए हैं। इंग्लैंड की ओर से 12 टेस्ट में 10 शतक बने हैं वहीं, पाकिस्तान की ओर से 8 टेस्ट में 7 शतक जमाए गए हैं। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली खुद शतकों के सूखे से जूझ रहे हैं। वे अब लगातार चार टेस्ट मैच बिना शतक जमाए खेल चुके हैं। इनमें दो टेस्ट न्यूजीलैंड के खिलाफ और एक-एक ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ रहे हैं। विराट ने आखिरी शतक नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ जमाया था वहीं, ओपनर रोहित शर्मा लगातार पांच टेस्ट से शतक नहीं जमा पाए हैं। रोहित ने आखिरी टेस्ट शतक साउथ अफ्रीका के खिलाफ रांची में अक्टूबर 2019 में जमाया था। नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने वाले चेतेश्वर पुजारा इंटरनेशनल क्रिकेट में सिर्फ टेस्ट खेलते हैं। वे लगातार 14 टेस्ट से एक भी शतक नहीं जमा पाए हैं। उन्होंने अपना आखिरी शतक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में 2019 में जमाया था। इसके बाद से वे 6 बार 50 रन के ऊपर गए, लेकिन इनमें से किसी भी पारी को ट्रिपल फिगर में कन्वर्ट नहीं कर सके। नौ टेस्ट में रहाणे का सिर्फ एक शतक 1 जनवरी, 2020 के बाद से टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया की ओर से सिर्फ एक शतक अजिंक्य रहाणे ने बनाया है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पिछले दौरे पर मेलबर्न टेस्ट में शतकीय पारी खेली थी। भारतीय टीम ने वह मैच जीता भी। हालांकि, रहाणे भी उस मैच के बाद लगातार तीन टेस्ट बिना शतक के खेल चुके हैं। मेलबर्न से पहले भी उनके लगातार पांच टेस्ट भी बिना शतक के गुजरे थे। इसी तरह ऋषभ पंत भी पिछले 8 टेस्ट मैचों से शतक नहीं जमा पाए हैं। उन्होंने अपना आखिरी शतक जनवरी 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में जमाया था। तीन शतक के साथ जो रूट और विलियम्सन सबसे आगे अगर 1 जनवरी 2020 से अब तक सबसे ज्यादा शतक जमाने वाले बल्लेबाजों की बात करें तो इंग्लैंड के कप्तान जो रूट और न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन सबसे आगे हैं। रूट ने इस दौरान 11 टेस्ट में 3 शतक जमाए हैं। उन्होंने पिछले लगातार तीन टेस्ट मैचों में तीन शतक जमाए हैं। इनमें 2 डबल सेंचुरी है। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने सिर्फ 5 टेस्ट में 3 शतक जमा दिए हैं।