News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
बजरंगी प्रजापति को पैदल चाल में रजत, निमिषा दायमा को ट्रिपल जम्प में कांस्य
हेमंत सिंह ने शाटपुट में नए राष्ट्रीय रिकार्ड के साथ जीता स्वर्ण पदक
खेलपथ प्रतिनिधि
भोपाल। गुवाहाटी में खेली जा रही 36वीं राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश एथलेटिक्स अकादमी के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन जारी है। प्रदेश के खिलाड़ियों ने सोमवार को दो स्वर्ण, एक रजत और एक कांस्य सहित चार पदक मध्य प्रदेश को दिलाए।
प्रतियोगिता के तीसरे दिन मध्य प्रदेश राज्य एथलेटिक्स अकादमी के स्टार एथलीट सुनील डाबर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मध्य प्रदेश को लगातार दूसरा स्वर्ण पदक दिलाया। सुनील ने 5 हजार मीटर दौड़ में 14 मिनट 13.95 सेकेण्ड का समय लेकर 24 साल पहले बनाए रिकार्ड को तोड़कर नया राष्ट्रीय रिकार्ड बनाया और स्वर्ण पदक हासिल किया। वर्ष 1996 में मणिपुर के एथलीट एन. गोजन सिंह ने 14 मिनट 14.48 सेकेंड का राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया था। इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में सुनील डाबर की यह दूसरी स्वर्णिम सफलता है।
इसी तरह प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश एथलेटिक्स अकादमी के खिलाड़ी बजरंगी प्रजापति ने 10 किलोमीटर पैदल चाल 43 मिनट 36.53 सेकेण्ड में पूरी की और मध्य प्रदेश को रजत पदक दिलाया। अकादमी की खिलाड़ी निमिषा दायमा ने ट्रिपल जम्प में मध्य प्रदेश को कांस्य पदक दिलाया। निमिषा ने यह पदक 11.62 मीटर छलांग लगाकर अर्जित किया। इसी तरह शाटपुट अंडर-14 इवेंट में मध्य प्रदेश के खिलाड़ी हेमंत सिंह रघुवंशी ने नया राष्ट्रीय रिकार्ड बनाते हुए 18.84 मीटर गोला फेंककर मध्य प्रदेश को स्वर्ण पदक दिलाया। यह राष्ट्रीय प्रतियोगिता 10 फरवरी तक चलेगी। प्रतियोगिता में 22 खिलाड़ी अकादमी के मुख्य प्रशिक्षक एस.के. प्रसाद, घनश्याम यादव, अनुपमा श्रीवास्तव और वीरेंदर डबास के मार्गदर्शन में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।
---------------