News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
टिकटों की बिक्री शुरू चेन्नई। इंग्लैंड के खिलाफ 13 फरवरी से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट मैच के साथ यहां के एमए चिदम्बरम स्टेडियम के तीन स्टैंड (दर्शक दीर्घा) ‘आई’, ‘जे’ और ‘के’ को 2012 के बाद पहली बार अंतर्राष्ट्रीय मैच के लिए दर्शकों के लिए खोला जाएगा। दूसरे टेस्ट मैच के लिए आज से टिकटों की बिक्री शुरू हो चुकी है। टीएनसीए के सचिव आरएस रामसामी ने बताया कि लगभग 15 हजार टिकट बेचे जाएंगे। टिकट ऑनलाइन उपलब्ध होंगे। इन तीनों स्टैंडों को विभिन्न कारणों से 2011 विश्व कप के बाद सील कर दिया गया था, जिससे शहर को 2016 में टी-20 विश्व कप और 2019 में आईपीएल फाइनल सहित विभिन्न टूर्नामेंटों और मैचों की मेजबानी से हाथ धोना पड़ा था। इन तीनों स्टैंडों की अधिकतम क्षमता 12 हजार दर्शकों (लगभग 4-4 हजार) की है। भारत और पाकिस्तान के बीच 2012 में खेला गया एकदिवसीय मैच हालांकि अपवाद था जिसके लिए इन दर्शक दीर्घाओं को खोला गया था।