News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
मेलबर्न। साल का पहला ग्रैंडस्लैम ऑस्ट्रेलियाई ओपन सोमवार को जब यहां शुरू होगा तो सेरेना विलियम्स, नोवाक जोकोविच और राफेल नडाल जैसे शीर्ष खिलाड़ियों की नजरें चैम्पियन बनने के साथ रिकार्ड बुक में नाम दर्ज करने पर टिकी होंगी। पिछले साल अक्तूबर में फ्रेंच ओपन खिताब जीतकर रोजर फेडरर के पुरुष एकल में 20 ग्रैंडस्लैम खिताब की बराबरी करने वाले नडाल अपने खिताबों की संख्या 21 कर इस तालिका में शीर्ष पर पहुंचना चाहेंगे। उनके पास हर ग्रैंडस्लैम को कम से कम दो बार जीतने वाला पहला खिलाड़ी बनने का भी मौका होगा। फेडरर घुटने के ऑपरेशन के कारण इस टूर्नामेंट में भाग नहीं ले रहे हैं। नडाल भी पीठ दर्द की समस्या से परेशान हैं, लेकिन उन्हें उम्मीद है कि वे इससे निपट लेंगे। उन्होंने कहा, ‘मेरे पास आज और कल का समय है फिर मंगलवार को खेलना है। जोकोविच और सेरेना सोमवार को पहला मैच खेलेंगे। 23 ग्रैंडस्लैम खिताब जीत चुकी सेरेना लंबे समय से मार्गरेट कोर्ट के सबसे अधिक महिला गैंडस्लैम (एकल में 24 खिताब) रिकार्ड की बराबरी करने की कोशिश में लगी हैं। जोकोविच की नजरें नौवें खिताब के साथ रिकार्ड सुधारने पर होगी। अंकिता ने बनायी मुख्य ड्रा में जगह अंकिता रैना को आस्ट्रेलियाई ओपन के महिला युगल के ड्रा में जगह मिली है। वह किसी ग्रैंडस्लैम के मुख्य ड्रा में जगह बनाने वाली तीसरी भारतीय महिला टेनिस खिलाड़ी बन गयी हैं। अंकिता महिला एकल के मुख्य ड्रा में जगह नहीं बना पायी, लेकिन उन्होंने रोमानिया की मिहेला बुजारनेकु के साथ जोड़ी बनायी है और उन्हें महिला युगल में सीधा प्रवेश मिला है। इससे पहले केवल सानिया मिर्जा और निरुपमा वैद्यनाथन ही भारत की तरफ से ग्रैंडस्लैम के मुख्य ड्रा में जगह बना पायी थीं।