News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
मथुरा। टारगेट बाल खेल का आविष्कार कर देश-दुनिया में मथुरा का नाम रोशन करने वाले के.डी. डेंटल कालेज के खेल अधिकारी डा. सोनू शर्मा ने खेल के क्षेत्र में एक और उपलब्धि हासिल की है। डा. सोनू शर्मा को डा. संतोषी रामा कृष्णा के कुशल मार्गदर्शन में ए कम्परेटिव स्टडी आफ फिजिकल फिटनेस आफ वेरिएबल टारगेटबाल प्लेयर्स विषय पर शोध करने के लिए पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई है। इस विषय पर शोध करने वाले डा. सोनू शर्मा मथुरा ही नहीं देश-दुनिया के पहले खेल अधिकारी हैं।
डा. सोनू शर्मा की इस शानदार उपलब्धि पर आर.के. एज्यूकेशन हब के अध्यक्ष डा. रामकिशोर अग्रवाल, प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल, के.डी. डेंटल कालेज के प्राचार्य डा. मनेश लाहौरी, प्रशासनिक अधिकारी नीरज छापड़िया, मोहन चंद पाण्डेय सहित सभी प्राध्यापकों और छात्र-छात्राओं ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी है।