News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
मध्य प्रदेश का पहलवान गुरबत के दौर से गुजर रहा था खेलपथ प्रतिनिधि नई दिल्ली। खिलाड़ियों की मदद का बेसुरा राग अलापती मध्य प्रदेश सरकार अपने खिलाड़ियों की परेशानियों से बेखबर है। मध्य प्रदेश का पहलवान सनी जाधव गुरबत के दौर से गुजर रहा था, ऐसे में उसे पंडित दीनदयाल उपाध्याय राष्ट्रीय कल्याण कोष से ढाई लाख रुपये की आर्थिक मदद दी गई है। सनी ने इसके लिए खेल मंत्रालय का आभार माना है। खेल मंत्रालय ने मध्यप्रदेश के पहलवान सनी जाधव को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं की तैयारी के लिए 2.5 लाख रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की है।जाधव को यह वित्तीय मदद पंडित दीनदयाल उपाध्याय राष्ट्रीय कल्याण कोष से दी गई है। दरअसल, दीनदयाल उपाध्याय कोष से खिलाड़ियों को प्रशिक्षण, उपकरणों की खरीद और राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजनों में भागीदारी के लिए 2.5 लाख रुपये तक की वित्तीय सहायता दी जाती है। मंत्रालय ने एक विज्ञप्ति में कहा, 'कड़ी मेहनत के बावजूद वह अपनी खुराक का पैसा नहीं जुटा पा रहा था और अभ्यास जारी रखने के लिए उसे ऋण लेना पड़ रहा था।' सनी पिछले कुछ महीने से कुश्ती का अभ्यास जारी रखने के लिए दूसरों की गाड़ी धोने का काम कर करते थे ताकि कुछ पैसे का इंतजाम हो सके। सनी के पिता का 2017 में निधन हो गया था, जिसके बाद से उसकी माली हालत बिगड़ गई। बता दें कि सनी जाधव ने 60 किलोग्राम ग्रीको-रोमन स्पर्धा में भुवनेश्वर में आयोजित खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2020 और चित्तौड़गढ़, राजस्थान में आयोजित अंडर-23 जूनियर राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप 2018 में रजत पदक जीते हैं।