News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
इन दोनों बल्लेबाजों के साथ उतरने से 22% बढ़ जाती है टीम इंडिया की जीत की उम्मीद चेन्नई। भारत-इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 5 फरवरी से चेन्नई में शुरू होगा। इस मैच में टीम इंडिया के दो स्टार बैट्समैन विराट कोहली और रोहित शर्मा साथ खेलेंगे। अगर ऐसा होता है तो 372 दिन के बाद पहली बार ये दोनों प्लेयर इंटरनेशनल क्रिकेट में साथ नजर आएंगे। इन खिलाड़ियों की मौजूदगी से टीम इंडिया की जीत की उम्मीद 22% बढ़ जाती है। विराट और रोहित आखिरी बार एक साथ 29 जनवरी 2020 को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 मुकाबले में हैमिल्टन में उतरे थे। 277 इंटरनेशनल मैच साथ खेले हैं विराट और रोहित विराट कोहली और रोहित शर्मा अब तक 277 इंटरनेशनल मैचों (तीनों फॉर्मेट मिलाकर) में एक साथ खेल चुके हैं। इनमें टीम इंडिया को 170 में जीत मिली है। जब विराट-रोहित दोनों होते हैं तो भारत की जीत का प्रतिशत 61.37 होता था। दोनों के बिना यह आंकड़ा घटकर 39.19% होता है। यानी विराट और रोहित के साथ खेलने से इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम इंडिया की जीत की उम्मीद 22.18% बढ़ जाती है। 32 टेस्ट में दोनों साथ खेले, 18 में भारत जीता विराट कोहली और रोहित शर्मा अब तक 32 टेस्ट मैचों में साथ खेले हैं। इनमें से टीम इंडिया ने 18 में जीत हासिल की है। 8 में हार मिली और 6 मुकाबले ड्रॉ रहे। यानी 56.25% में जीत और 25% में हार मिली। 18.75% मैच ड्रॉ रहे। भारत ने 457 टेस्ट ऐसे खेले हैं जिसमें विराट और रोहित दोनों नहीं खेले हैं। इनमें भारत को 114 मैच यानी 25% टेस्ट में जीत मिली। यानी रोहित और विराट के होने से टेस्ट में भारत की जीत की उम्मीद दोगुने से ज्यादा बढ़ जाती है। रोहित ने भारत में 88 की औसत से रन बनाए हैं रोहित शर्मा ने अब तक 34 टेस्ट मैचों में 45.40 के औसत से 2270 रन बनाए हैं। भारतीय पिचों पर खेलते हुए उनके प्रदर्शन में काफी सुधार आ जाता है। रोहित ने 14 टेस्ट मैच भारतीय पिचों पर खेले हैं। इसमें उन्होंने 88.33 की औसत से 1235 रन बनाए हैं। रोहित ने अपने करियर के सभी 6 टेस्ट शतक भारतीय जमीन पर ही बनाए हैं। विराट ने भारत में 13 शतक जमाए हैं घरेलू पिचों पर विराट कोहली के रिकॉर्ड भी बेहतर हो जाते हैं। विराट ने ओवरऑल 87 टेस्ट मैचों में 53.41 की औसत से 7318 रन बनाए हैं। इनमें 27 शतक शामिल हैं। वहीं, भारतीय पिचों पर उन्होंने 39 टेस्ट मैचों में 68.42 की औसत से 3558 रन बनाए हैं। इसमें 13 शतक शामिल हैं। रोहित ने इंग्लैंड के खिलाफ 1 और विराट ने 19 टेस्ट खेले हैं इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली के पास रोहित शर्मा की तुलना में ज्यादा अनुभव हैं। रोहित ने इंग्लैंड के खिलाफ 1 टेस्ट खेला है और 17 की औसत से 34 रन बनाए हैं। विराट ने इंग्लैंड के खिलाफ 19 टेस्ट मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने 49.06 की औसत से 1570 रन बनाए हैं। इनमें पांच शतक शामिल हैं।