News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
प्रोग्राम के लिए कैसे करें आवेदन खेलपथ प्रतिनिधि नई दिल्ली। 'पढ़ोगे लिखोगे बनोगे नवाब, खेलोगे-कूदोगे होगे खराब', एक समय था जब अभिभावक अपने बच्चों से यह कहते हुए खेलों से दूरी बनाने के लिए कहते थे। लेकिन बदलती परिस्थितियों और विश्व पटल पर होते बदलावों के बाद अब खेल एक मनोरंजन या हॉबी से बढ़कर करियर बनाने का विकल्प हो गए हैं। पिछले कुछ समय में युवाओं ने पढ़ाई के साथ-साथ खेलों पर भी ध्यान देना शुरू किया और इस तरफ तेजी से कदम बढ़ाए हैं। सरकार की तरफ से भी इस दिशा में कई तरह के प्रयास किए जा रहे हैं और विभिन्न योजनाएं भी लागू की जा रही हैं। भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के ऐसे कई ट्रेनिंग प्रोग्राम हैं, जिनके जरिए युवाओं को ट्रेनिंग के साथ ही आर्थिक मदद भी मुहैया कराई जाती है। लखनऊ, पटना, वाराणसी, अलवर, गुवाहाटी, शिलांग, जबलपुर समेत देश के 60 शहरों में साई के ट्रेनिंग सेंटर हैं। यहां 12 से 18 साल की उम्र के खिलाड़ियों को ट्रेनिंग के साथ-साथ आर्थिक सहायता भी दी जाती है। खिलाड़ियों का स्कूल से लेकर कॉलेज स्तर और जिले, राज्य से लेकर राष्ट्रीय स्तर के प्रदर्शनों के अनुसार चयन होता है। यही नहीं इसके अलावा भी चयन के कई और तरीके हैं जिसके बाद खिलाड़ियों को ट्रेनिंग के साथ-साथ 13 हजार रुपये की आर्थिक मदद भी दी जाती है। हालांकि अभी तक खिलाड़ियो को इन सबके बारे में कम ही जानकारी थी और उन्हें यह पता नहीं चल पाता था कि वे इन योजनाओं के लिए योग्य हैं या नहीं और कैसे इनसे खुद को जोड़ें। लेकिन पिछले साल उप-राष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने इस दिशा में एक बड़ा कदम उठाया। उन्होंने इसके लिए एक खेल पोर्टल की शुरुआत की और कहा कि इसके द्वारा ऐसे बच्चे जो अपना टैलेंट खेलों में नहीं दिखा पाते हैं अब पीछे नहीं रहेंगे। खेल प्रतिभा पोर्टल का मुख्य उद्देश्य है युवाओं को खेल में भागीदारी के लिए प्रोत्साहित करना और उन्हें अवसर उपलब्ध करवाना। कम उम्र के बच्चों को खेल के प्रति जागरुक करना ताकि हमारे देश के बच्चे भी अपनी खेल प्रतिभा को दिखा सकें तथा विश्व पटल पर देश का नाम रोशन कर सकें। राष्ट्रीय खेल प्रतिभा खोज पोर्टल का मंच बदलाव लाने वाला होगा और युवा मामलों एवं खेल मंत्रालय तथा भारतीय खेल प्राधिकरण को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को चुनने की सुविधा देगा। राष्ट्रीय खेल प्रतिभा खोज योजना के तहत शुरू हुए पोर्टल पर पंजीयन के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट nationalsportstalenthunt.com पर जाना होगा। यहां आपको प्रक्रिया, परीक्षण और केंद्रों के बारे में जानकारी मिलेगी। पोर्टल पर एप्लीकेशन फॉर्म अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषा में उपलब्ध हैं। इसमें स्कूल, कॉलेज, जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों का चयन किया जाता है। हर स्तर पर ट्रेनिंग के लिए अलग-अलग नियम हैं। ऐसे में वेबसाइट पर पात्रता, योग्यता समेत कई तरह की जानकारी ली जा सकती है। नेशनल स्पोर्ट्स टैलेंट हंट की वेबसाइट को खोलें और एलिजिबिलिटी के बटन पर क्लिक कर अपना नाम, खेल का नाम, प्रतियोगिता के स्तर समेत अपनी उम्र की जानकारी भरें। इन्हें अंकित करने के बाद सबमिट बटन दबाएं, यहां आपकी जानकारी के अनुसार उन प्रोग्रामों की सूची आएगी जिसके लिए आप योग्य हैं।