News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
भारत-इंग्लैंड सीरीज चेन्नई। टीम इंडिया अपने घर में कोरोना काल के दौरान इंटरनेशनल क्रिकेट सीरीज खेलने के काफी नजदीक है। टीम इंग्लैंड के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी, जिसकी शुरुआत 5 फरवरी से होने जा रही है। सीरीज के लिए टीम में नियमित कप्तान विराट कोहली की वापसी हो चुकी है। विराट ऑस्ट्रेलिया में एडिलेड टेस्ट के बाद वापस भारत लौट आए थे। उनकी गैरमौजूदगी में अजिंक्य रहाणे ने कप्तानी संभाली थी। ऑस्ट्रेलिया में ऐतिहासिक सीरीज जीत में कई खिलाड़ियों ने योगदान दिया था। इस बीच, टीम के पूर्व महान बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने उस खिलाड़ी का नाम बताया है, जिसकी भारत-इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज के दौरान सबसे ज्यादा चर्चा होगी। लक्ष्मण ने 'स्पोर्ट्स टुडे' से बात करते हुए कहा कि, ''मुझे लगता है कि शुभमन गिल को लेकर लोग सबसे ज्यादा चर्चा करेंगे। यह चर्चा न सिर्फ टेस्ट मैच में, बल्कि वनडे और टी-20 क्रिकेट में भी होगी। मैं इसका कारण तो नहीं बता सकता हूं।'' उन्होंने आगे कहा कि गिल ने जिस तरह का टैलेंट और प्रदर्शन आईपीएल, भारत ए के दौरे, पंजाब के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट में दिखाया है, वो काफी निरंतर है। वो अपने बारी का काफी धैर्यपूर्वक इंतजार करते हैं। पूर्व बल्लेबाज ने कहा कि गिल अब बड़े मौकों के लिए तैयार हो चुके हैं। एडिलेड में पूरी टीम के 36 रनों पर आउट होने के बाद जिस तरह उन्होंने दुनिया के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाजी आक्रमण(जोश हेजलवुड, पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क) का सामना किया, वो काबिले-तारीफ है। उन्हें एडिलेड टेस्ट में बुरी तरह हारने के बाद मेलबर्न में खेले गए टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में खेलने का मौका मिला। उन्होंने इस मौके को जाने नहीं दिया और पूरी सीरीज में 51.8 की शानदार औसत से 259 रन बनाए। इसमें दो अर्धशतक शामिल हैं। वो ब्रिसबेन में खेले गए सीरीज के निर्णायक मुकाबले में अनलकी रहे और मात्र 9 रनों से अपने पहले शतक से चूक गए। भारत ने यह मैच तीन विकेट से अपने नाम किया।