News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
भारत-इंगलैंड क्रिकेट सीरीज चेन्नई। बीसीसीआई और तमिलनाडु क्रिकेट संघ ने इंगलैंड के खिलाफ 4 मैचों की शृंखला के दूसरे टेस्ट में यहां के एमए चिदंबरम स्टेडियम में 50 प्रतिशत दर्शकों को आने की अनुमति देने का फैसला किया है। क्रिकेट संघ के एक शीर्ष अधिकारी ने सोमवार को बताया कि मीडिया को भी स्टेडियम में प्रेस बॉक्स से दोनों टेस्ट मैचों को कवर करने की अनुमति दी जाएगी। कोरोना के संबंध में नयी दिशा-निर्देश के जारी होने के बाद इस मुद्दे पर टीएनसीए के सदस्यों के बीच चर्चा हुई इसकी मंजूरी दे दी गयी। ‘हमने भारत-इंगलैंड के बीच खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट के लिए 50 प्रतिशत दर्शकों को अनुमति देने का निर्णय लिया है।’ पहला टेस्ट यहांं शुक्रवार से शुरू हो रहा है जबकि दूसरा मैच 13 फरवरी से होगा। अहमदाबाद में तीसरे और चौथे टेस्ट के लिए पहले ही दर्शकों को मंजूरी मिल गई है। अधिकारी ने यह भी कहा कि मीडिया को स्टेडियम में प्रेस बॉक्स से दोनों टेस्ट मैचों को कवर करने की अनुमति दी जाएगी।