News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
अनुष्का ने बेटी की पहली फोटो शेयर की कोहली ने लिखा- मेरी पूरी दुनिया एक फ्रेम में मुम्बई। अनुष्का शर्मा ने अपनी न्यू बॉर्न बेबी की पहली झलक सोशल मीडिया पर साझा कर दी है। उन्होंने जो फोटो शेयर की है, उसमें वे बेटी को बाहों में लिए दिख रही हैं। उनके पति और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली उनके बगल में खड़े हैं और दोनों बेटी को प्यार से देखते नजर आ रहे हैं। अनुष्का ने अपनी पोस्ट में यह खुलासा भी किया है कि उन्होंने अपनी बेटी का नाम वामिका रखा है। साथ ही दुआ और शुभकामनाएं देने वालों का शुक्रिया अदा भी किया है। इस पर कोहली ने कमेंट किया- मेरी पूरी दुनिया एक फ्रेम में। अनुष्का ने कैप्शन में लिखा है, "हम प्यार और आभार के साथ रह रहे थे, लेकिन नन्ही वामिका (Vamika) हमें अलग स्तर पर ले आई है। आंसू, हंसी, चिंता, परम सुख..इन सभी इमोशंस का अनुभव हमने पल भर में कर लिया। हमारी नींद उड़ी है, लेकिन दिल भरे हुए हैं। आप सबकी दुआओं और प्रर्थानाओं के लिए शुक्रिया।" वामिका का मतलब दुर्गा होता है। यह हिंदुओं की देवी हैं। यह नाम असल में संस्कृत के वामा से बना है, जिसका मतलब प्यारी, वैभवशाली और ज्ञानी महिला होता है। 11 जनवरी को 32 साल की अनुष्का ने मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में बेटी को जन्म दिया। विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर खुशखबरी साझा करते हुए लिखा था कि अनुष्का और उनकी बेटी एकदम ठीक है। साथ ही अपने फैन्स से प्राइवेसी का सम्मान करने की अपील की थी। विराट और अनुष्का मुंबई की पैपराजी से उनकी बेटी की फोटो न खींचने की अपील कर चुके हैं। उन्होंने पैपराजी के नाम अपने लेटर में लिखा था, ‘हम आपसे एक साधारण-सी अपील करते हैं। हम अपनी बेटी की निजता की रक्षा करना चाहते हैं और इसमें आपकी मदद और समर्थन चाहिए। जहां हम आपको आश्वस्त कर रहे हैं कि आपको हमारे ऊपर फीचर करने के लिए जरूरी कंटेंट मिल जाएगा। वहीं, हम आपसे यह आग्रह भी कर रहे हैं कि हमारी बेटी से जुड़ा कंटेंट न लें और न ही उसे पब्लिश करें।’