News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
रियो डि जेनेरियो। स्थानापन्न खिलाड़ी ब्रेनो लोपेस के दूसरे हाफ के इंजुरी टाइम में अंतिम क्षणों में किये गये गोल की मदद से पालमीरास ने ब्राजील के ही एक अन्य क्लब सांटोस को 1-0 से हराकर दक्षिण अमेरिका के महत्वपूर्ण क्लब टूर्नामेंट कोपा लिबर्टाडोरेस का खिताब जीता। साओ पाउलो के क्लब पालमीरास का यह कोपा लिबर्टाडोरेस में दूसरा खिताब है। उसने 1999 के बाद पहली बार दक्षिण अमेरिका का कोई खिताब अपने नाम किया। पालमीरास का गोल पर किया गया पहला हमला ही निर्णायक साबित हुआ। यह गोल दूसरे हाफ के इंजुरी टाइम के नौवें मिनट में किया गया। लोपेस ने कहा, ‘मैंने सपने में भी नहीं सोचा था कि मेरी जिंदगी में कभी ऐसा होगा। अभी कुछ दिन पहले मैं सेकेंड डिवीजन में खेल रहा था।'