News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
बार्सिलोना। लियोनेल मेस्सी का बार्सिलोना के साथ 4 सत्र के लिए वर्तमान अनुबंध 55 करोड़ 50 लाख यूरो (67 करोड़ 30 लाख डॉलर) का है। अल मुंडो समाचार पत्र ने रविवार को यह जानकारी दी। स्पेनिश दैनिक ने कहा कि उसके पास वे दस्तावेज हैं जिन पर मेस्सी ने 2017 में बार्सिलोना के साथ हस्ताक्षर किये थे। इसमें निर्धारित वेतन और वेरीएबल भुगतान शामिल है, जो प्रति सत्र 13 करोड़ 80 लाख यूरो तक पहुंच सकता है। अखबार ने कहा कि यह किसी खिलाड़ी के साथ सबसे महंगा अनुबंध है। मेस्सी को इस राशि का लगभग आधा हिस्सा स्पेन में करों में देना होता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि यह 33 वर्षीय खिलाड़ी 51 करोड़ यूरो पहले ही हासिल कर चुका है।