News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
चेन्नई। इंगलैंड के आलराउंडर मोईन अली ने कहा कि वह नहीं जानते कि भारत के खिलाफ आगामी टेस्ट शृंखला में विराट कोहली से कैसे पार पाना है। उन्हें लगता है कि आस्ट्रेलिया में अपनी टीम की शानदार जीत का हिस्सा नहीं होने के कारण यह स्टार बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन करने के लिए अधिक प्रेरित होगा। कोहली 5 फरवरी से इंगलैंड के खिलाफ होने वाली 4 टेस्ट मैचों की शृंखला में भारतीय टीम की अगुवाई करेंगे। मोईन ने वीडियो कान्फ्रेंस के दौरान कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि कोहली की कोई कमजोरी है, लेकिन हमारा गेंदबाजी आक्रमण अच्छा है और हमारे पास अच्छे तेज गेंदबाज हैं।' मोईन ने कहा, वह बहुत अच्छा इंसान और मेरा अच्छा मित्र है। हम क्रिकेट को लेकर अधिक बात नहीं करते। कोरोना से उबरने के बाद वापसी करने वाले मोईन ने कहा कि वह अब भी मैच विजेता प्रदर्शन करने में सक्षम हैं और भारत की चुनौती के लिये तैयार हैं। टेस्ट शृंखला के अलावा इंगलैंड को भारत में 3 वनडे और 5 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच भी खेलने हैं। मोईन ने कहा कि टेस्ट क्रिकेट खेलना उनके लिए सबसे बड़ी प्रेरणा है।