News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
नयी दिल्ली। आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल ने भारत को शानदार आक्रमण और बेहतर बल्लेबाजी के कारण इंगलैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट मैचों की शृंखला में जीत का प्रबल दावेदार करार दिया है। उनका मानना है कि आॅस्ट्रेलिया में हाल की जीत से भारतीय टीम का मनोबल बढ़ा है और कप्तान विराट कोहली की वापसी से अधिक मजबूत हुई है। चैपल ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो में अपने कॉलम में लिखा, ‘आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ तमाम बाधाओं के बावजूद शानदार जीत दर्ज करने के बाद भारत जीत के प्रबल दावेदार के रूप में शुरुआत करेगा। जब आप बल्लेबाजी क्रम में विराट कोहली का नाम जोड़ते हो तो उससे टीम बेहद मजबूत बन जाती है। इसके अलावा आर अश्विन, हार्दिक पंड्या और इशांत शर्मा भी खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे, जिससे भारत अजेय नजर आता है।' चैपल ने कहा कि शीर्ष क्रम के मामले में भारत बेहतर नजर आता है। भारत के शीर्ष 3 बल्लेबाजों में प्रभावशाली शुभमन गिल, प्रतिभाशाली रोहित शर्मा और अदम्य साहसी चेतेश्वर पुजारा हैं, जिससे वह इंगलैंड के शीर्ष क्रम से बेहतर लगता है। चैपल का मानना है कि इंगलैंड ने भले ही हाल में श्रीलंका के खिलाफ 2-0 से क्लीन स्वीप किया हो, लेकिन मजबूत शीर्ष क्रम के कारण भारत का पलड़ा भारी है। उन्होंने कहा, ‘प्रमुख खिलाड़ी बेन स्टोक्स की उपलब्धता से इंगलैंड की टीम के लिए महत्वपूर्ण है। स्टोक्स और हार्दिक पंड्या एक जैसी आलराउंड क्षमता रखते हैं, लेकिन इंगलैंड का खिलाड़ी भारतीय की तुलना में थोड़ा बेहतर है। जोफ्रा आर्चर की वापसी से तेज गेंदबाजी आक्रमण अधिक मजबूत हुआ है। लेकिन यह इंगलैंड के शीर्ष क्रम के प्रदर्शन पर निर्भर करेगा, जिसमें एक अन्य खिलाड़ी रोरी बर्न्स की वापसी हुई है। इस मामले में भारत बेहतर नजर आता है। भारत के शीर्ष 3 बल्लेबाजों में प्रभावशाली शुभमन गिल, प्रतिभाशाली रोहित शर्मा और अदम्य साहसी चेतेश्वर पुजारा हैं, जिससे वह इंगलैंड के शीर्ष क्रम से बेहतर लगता है।'