News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
पटियाला में नीरज, दुती और हिमा पर होंगी नजरें खेलपथ प्रतिनिधि नई दिल्ली। एथलेटिक फेडरेशन ऑफ इंडिया की सबसे बड़ी राष्ट्रीय स्पर्धा फेडरेशन कप 15 से 19 मार्च तक एनआईएस पटियाला में होगी। यह टोक्यो ओलम्पिक की क्वालीफाइंग स्पर्धा होगी। इसके चलते इसमें नीरज चोपड़ा, शिवपाल सिंह, अविनाश साबले, दुती चंद और हिमा दास समेत सभी दिग्गज एथलीट शामिल होंगे। इस स्पर्धा के जरिए दुती और हिमा टोक्यो का टिकट कटाना चाहेंगी। कोरोना के चलते लगभग एक साल बाद एथलेटिक्स की कोई बड़ी प्रतियोगिता देश में आयोजित होने जा रही है। इस चैम्पियनशिप में होने वाली 19 स्पर्धाओं के लिए क्वालीफाइंग मार्क भी तय कर दिए गए हैं। दरअसल ओलम्पिक क्वालीफाई के लिए एथलीटों के पास यह प्रतियोगिता बड़ा मौका होगी। कोरोना के चलते एथलीटों को न ही देश में और न ही विदेश में खेलने का मौका मिला है। यही कारण है कि फेडरेशन ने फरवरी और मार्च में कई टूर्नामेंट कराने का फैसला लिया है। इनमें गुवाहाटी में छह फरवरी से होने वाली राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक चैम्पियनशिप के अलावा 18,25 फरवरी और पांच मार्च को पटियाला में इंडियन ग्रांपी का आयोजन किया जाएगा।