News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
100 करोड़ की परियोजना को मंजूरी: साई नई दिल्ली। भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ने गुरुवार को कहा कि उसके उत्कृष्टता केंद्रों (सीओई) की सुविधाएं जल्द ही तीन सितारा होटलों के समान होंगी। इसके लिए साई ने बुनियादी ढांचे के विकास और उन्नयन के लिए 100 करोड़ रुपये की परियोजना को मंजूरी दी है। यह फैसला साई की 54वीं संचालन संस्था बैठक के दौरान लिया गया जो खेल मंत्री किरेन रिजिजू की अध्यक्षता में बुधवार को हुई थी। साई ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा, 'संचालन संस्था ने देश भर में राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्रों में बुनियादी ढांचों के निर्माण, विकास और उन्नयन के लिए करीब 100 करोड़ रुपये की राशि की परियोजना को मंजूरी दी है।' उसने कहा, 'इस परियोजना में बेंगलुरू में और दिल्ली के आईजी स्टेडियम में हॉस्टल के निर्माण के साथ खेलने के मैदान और विभिन्न मौजूदा सुविधाओं में उन्नयन शामिल है।' साई ने कहा, 'आवासीय सुविधाओं में उच्चतम गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए साई के विभिन्न केंद्रों में होस्टल के प्रबंधन, मेस और रसोई की सुविधाओं को आउटसोर्स करने का फैसला किया गया ताकि इनकी सुविधाएं तीन सितारा हॉस्टल के बराबर हों।'