News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
लंदन। मैच फिक्सिंग में शामिल होने के चलते रूस की दो महिला टेनिस खिलाड़ियों पर आजीवन प्रतिबंध लगा है। इसकी जानकारी अंतरराष्ट्रीय टेनिस की इंटीग्रिटी एजेंसी ने दी। एजेंसी (आईटीए) ने कहा कि अलिजा मरदीवा को मैच फिक्सिंग को दो आरोपों में दोषी पाया गया है। सोफिया दिमित्रीवा पर मैच फिक्सिंग के छह आरोप सही पाए गए। उस पर जांच में सहयोग नहीं करने का भी आरोप है। आईटीए ने कहा कि इस मामले में कई मैचों पर गौर किया गया। इनमें वे दो मैच भी शामिल हैं, जिनमें ये दोनों युगल जोड़ीदार के रूप में खेली थीं। हालांकि, एजेंसी ने यह नहीं बताया कि इन दोनों के मैच फिक्स करने से कौन से टूर्नामेंट प्रभावित हुए।