News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
नई दिल्ली। भारतीय टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना मेलबर्न में कड़े क्वारंटाइन के नौ दिन पूरे कर चुके हैं जो 30 जनवरी को समाप्त होगा और इस दौरान वह होटल के कमरे की दीवार की मदद से कुछ प्रैक्टिस और बोरियत दूर करने के लिए ऑनलाइन कोर्स कर रहे हैं। चालीस साल का यह खिलाड़ी ऑस्ट्रेलियाई ओपन के लिए मेलबर्न पहुंची एक फ्लाइट में था जिसमें कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए थे। वह तब से अपने होटल के कमरे तक सीमित हैं और क्वारंटाइन के 10वें दिन में हैं। कुल 17 में से तीन फ्लाइट में कोविड-19 पॉजिटिव मामले मिले थे। उनके कोच स्कॉट डेविडॉफ भी इन तीन में से एक फ्लाइट में थे और वह भी 14 दिन के लिए कड़े क्वारंटाइन में हैं। बोपन्ना ने मेलबर्न से पीटीआई से कहा कि हमें किसी भी हालत में बाहर निकलने की परमिशन नहीं है। बाहर प्रैक्टिस करने का तो सवाल ही नहीं है। मैं इस छोटे से कमरे की दीवार पर ही कुछ प्रैक्टिस करता हूं। जो भी फिटनेस मैं इस कमरे में करता हूं, बस उतना ही। टेनिस ऑस्टेलिया ने हालांकि उबर ईट्स एप से मदद की है जो अच्छा खाना देता है। उन्होंने कहा, ''उन्होंने खिलाड़ियों की मदद के लिए अच्छा काम किया है। क्रेग टिले (टूर्नामेंट निदेशक) बहुत मेहनती हैं। हर दिन जूम कॉल करते हैं और खिलाड़ियों से बात करते हैं। यह खिलाड़ियों के लिए काफी मुश्किल है।'' हालांकि अन्य भारतीय जैसे अंकिता रैना, सुमित नागल और दिविज शरण अपने कमरे से बाहर पांच घंटे कोर्ट पर प्रैक्टिस कर रहे हैं, जिम सेशन कर रहे हैं और कोर्ट पर जाने के अलावा बाहर खाना खा रहे हैं। लेकिन बोपन्ना के लिए बुरी चीज यह भी रही कि ऑस्ट्रेलियाई ओपन के लिए उनके जोड़ीदार पुर्तगाल के जोआओ सौसा कोरोना वायरस पॉजिटिव मिले हैं जिससे उन्हें हटने के लिये बाध्य होना पड़ा। अब बोपन्ना उन खिलाड़ियों में से जोड़ीदार की तलाश कर रहे हैं जो पहले ही मेलबर्न में हैं। इस भारतीय ने कहा कि ग्रैंडस्लैम से पहले आप ऐसी स्थिति में नहीं पहुंचना चाहते। सेशन के बाहर मेरा समय अच्छा रहा और अकादमी में मैंने ट्रेनिंग शिविर में हिस्सा लिया। बोपन्ना ने कहा, ''मैं जोड़ीदार की तलाश में हूं। मुझे भरोसा है कि मुझे जोड़ीदार मिल जाएगा लेकिन ग्रैंडस्लैम के लिए यह बेहतरीन तैयारी नहीं है।''