News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
चेन्नई। कप्तान जो रूट समेत इंगलैंड क्रिकेट टीम के सदस्य भारत के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज़ के पहले दो टेस्ट के लिये बुधवार को यहां पहुंच गये। हवाई अड्डे के सूत्रों ने बताया कि भारत के कुछ खिलाड़ी और सहयोगी स्टाफ भी यहां पहुंच चुका है। रूट और उनकी टीम श्रीलंका से सुबह 10.30 पर यहां पहुंची और सीधे होटल चली गई जहां दोनों टीमों के लिये बायो बबल बनाया गया है। इंगलैंड की टीम ने श्रीलंका को टेस्ट सीरीज़ में 3-0 से हराया। भारत के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा, उपकप्तान अजिंक्य रहाणे कल रात ही यहां पहुंच गए जबकि चेतेश्वर पुजारा, जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत आज सुबह पहुंचे । टीम के कोच रवि शास्त्री मुंबई से यहां पहुंचे हैं। कप्तान विराट कोहली बुधवार की शाम को पहुंचेंगे। दोनों टीमें होटल लीला पैलेस में रूकी हैं जहां बायो बबल बनाया गया है। टीमें 6 दिन तक पृथकवास में रहने के बाद 2 फरवरी से अभ्यास शुरू करेंगी। टीमों का कोरोना टेस्ट भी होगा। पहला टेस्ट 5 फरवरी से और दूसरा 13 फरवरी से खेला जायेगा।