News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
नई दिल्ली। पेशेवर कुश्ती की दुनिया में डब्ल्यूडब्ल्यूई काफी मशहूर और चर्चित नाम है। यहां दुनिया भर के पहलवान नाम और पैसा कमाने के लिए अपनी किस्मत आजमाते हैं। इसके लिए उन्हें कड़ी मेहनत भी करनी पड़ती है। कुश्ती के रिंग में नए नाम और रंग-रूप के साथ उतरने वाले पहलवान अपने खेल के अंदाज और कद-काठी की वजह से भी काफी मशहूर रहते हैं। इनका प्रशंसक वर्ग भी काफी बड़ा है। यही कारण है कि लोगों को इन खिलाड़ियों की निजी जिंदगी के बारे में जानने की भी बहुत दिलचस्पी होती है। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसी महिला पहलवानों की जिंदगी के बारे में बताएंगे जो कुश्ती के रिंग से बाहर साधारण जीवन बिताती हैं। वैसे तो डब्ल्यूडब्ल्यूई में बैकस्टेज में साथ काम करने की वजह से कई पहलवान एक-दूसरे से रिश्ता बना लेते हैं और शादी के बंधन में बंध जाते हैं। लेकिन कई महिला पहलवान ऐसी भी हैं जिन्होंने डब्ल्यूडब्ल्यूई से बाहर गैर पहलवान से शादी की है। टोरी विल्सन: टोरी विल्सन डब्ल्यूडब्ल्यूई में मशहूर महिला पहलवानों में शुमार रही हैं. विल्सन ने 1999 में डब्ल्यूसीडब्ल्यू में डेब्यू किया था, इसके बाद उन्होंने 2001 में डब्ल्यूडब्ल्यूई में डेब्यू किया। वे यहां कई सालों तक रहीं और काफी नाम भी कमाया। विल्सन ने 2019 में जस्टिन टपर के साथ शादी की। जस्टिन टपर रिवोल्यूशन गोल्फ के सीईओ और मालिक हैं। ट्रिश स्ट्रैट्स: ट्रिश स्ट्रैट्स डब्ल्यूडब्ल्यूई की सबसे मशहूर महिला पहलवान रही हैं। उन्होंने यहां काम करते हुए काफी नाम कमाया और सफलता हासिल की। उन्होंने सात बार विमेंस चैंपियनशिप का खिताब जीता। डब्ल्यूडब्ल्यूई की इस मशहूर पहलवान ने अपने हाई-स्कूल बॉयफ्रेंड रॉन फिसिको से 30 सितंबर 2006 को शादी की थी। उनके दो बच्चे भी हैं। रॉन फिसिको पेशे से एक पपेशेवर बॉडी बिल्डर हैं। स्टेसी किब्लर: स्टेसी किब्लर ने डब्ल्यूडब्ल्यूई में 2001 में डेब्यू किया था, इसके बाद वह यहां काफी मशहूर हुईं। वो शुरुआत में डब्ल्यूसीडब्ल्यू का हिस्सा रहीं। लेकिन बाद में वे डब्ल्यूडब्ल्यूई में शामिल हो गईं। किब्लर ने जारेड पोब्रे से शादी की है, जो फ्यूचर एड्स नाम की कंपनी के सीईओ हैं। दोनों ने 2014 में शादी की थी और इसके बाद से ही वे साथ हैं। साशा बैंक्स: अमेरिका की 28 वर्षीय महिला पहलवान साशा बैंक्स इस समय डब्ल्यूडब्ल्यूई के चर्चित नामों से एक हैं। वे इस वक्त स्मैकडाउन की विमेंस चैंपियन हैं। साशा के पति का नाम सरथ टोन है, जो पेशे से एक डिजाइनर हैं। साशा बैंक्स ने 2016 में सरथ से शादी की थी और इस बारे में काफी कम लोगों को पता था। लेसी इवांस: 30 वर्षीय लेसी इवांस अमेरिका की एक पेशेवर महिला पहलवान हैं और इस समय डब्ल्यूडब्ल्यूई का अहम हिस्सा हैं। वे यहां रॉ ब्रांड का हिस्सा हैं। लेसी ने डब्ल्यूडब्ल्यूई की दुनिया में तेजी से अपना नाम बनाया है। उन्होंने अल्फोंसो एस्ट्रेला-कैडलैक से शादी की है। उनके पति एक जनरल कॉन्ट्रैक्टर हैं और वो कंस्ट्रक्शन कंपनी में काम करते हैं।