News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
रियो डि जेनेरियो। कोरोना वायरस के लिये पॉजीटिव पाये जाने के कारण टीम से अलग यात्रा कर रहे ब्राजीली फुटबॉल क्लब पालमस के चार फुटबॉलरों की विमान दुर्घटना में मौत हो गयी। उत्तरी प्रांत टोकान्टिस में यह विमान उड़ान भरने से कुछ देर पहले रनवे से फिसल गया था। दुर्घटना में पालमस क्लब के अध्यक्ष और पायलट की भी मौत हो गयी। क्लब के अनुसार ये खिलाड़ी विला नोवा के खिलाफ मैच खेलने के लिये गोयनिया जा रहे थे। क्लब की प्रवक्ता इजाबेला मार्टिन्स के अनुसार ये खिलाड़ी निजी विमान से यात्रा कर रहे थे क्योंकि उन्हें कोविड-19 के लिये पॉजीटिव पाया गया था। मार्टिन्स ने कहा कि रविवार उनके पृथकवास का अंतिम दिन था। 2 इंजिन वाले इस विमान में पायलट सहित छह यात्री ही सवारी कर सकते थे।