News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
महाभारत में भीम का किरदार निभा चुके हैं सौरव गुर्जर
कल लड़ेंगे WWE में महा-मुकाबला
खेलपथ प्रतिनिधि
ग्वालियर। महाभारत में भीम का किरदार निभा चुके डबरा, जिला ग्वालियर निवासी सौरव गुर्जर कल 26 जनवरी, 2021 को ऐसा इतिहास रचेंगे जोकि इससे पहले बिरले भारतीय ही कर सके हैं। जी हां डबरा का यह लाल कल WWE में डेब्यू करने जा रहा है। सौरव गुर्जर की फाइट को खेलप्रेमी सोनी टेन-1 या सोनी टेन-3 में रात आठ बजे से देख सकेंगे।
युवा दिलों की धड़कन और भारत के गौरव सौरव गुर्जर 26 जनवरी को WWE में महा-मुकाबला लड़ने जा रहे हैं। सौरव के साथ ही भारत के रिंकू राजपूत भी अपनी बेजोड़ शक्ति का जलवा दिखाएंगे। भारतीय खेलप्रेमियों के लिए यह बहुत बड़ी उपलब्धि है। पौराणिक कथाओं पर आधारित सीरियल महाभारत में भीम का किरदार निभा चुके सौरव गुर्जर को भला कौन नहीं जानता। सौरव गुर्जर ग्वालियर ही नहीं भारत की आन-बान-शान हैं। आज की दिन-तारीख में यह जांबाज किसी परिचय का मोहताज नहीं है।
सौरव ने अभिनय की दुनिया में जहां बहुत कम समय में बहुत बड़ा मुकाम हासिल किया है वहीं कल वह 72वें गणतंत्र दिवस की शाम आठ बजे WWE मुकाबले में इतिहास रचने उतरेंगे। सौरव गुर्जर ग्वालियर जिले की डबरा तहसील के रहने वाले हैं। सौरव गुर्जर की पहली प्राथमिकता अब अभिनय नहीं बल्कि पहलवानी है। वह डब्लूडब्लूई (WWE) को बहुत प्यार करते हैं। उनका सपना WWE में भारत का नाम रोशन करना है।
गौरतलब है कि पिछले साल दुबई में 17 मई को WWE द्वारा प्रतिभा खोज का बहुत बड़ा इवेंट आयोजित किया गया था, जिसमें भारत की तरफ से ट्रायल देने के लिए सौरव गुर्जर ने भी हिस्सा लिया। इस छह फुट आठ इंच कद-काठी के सुपरस्टार ने ट्रायल के दौरान सभी का मन मोह लिया था। लेकिन इससे बड़ी खबर अब यह है कि भारत के दो रेसलर रिंकू सिंह और सौरव गुर्जर ने आखिरकार टैग टीम के रूप में WWE की रिंग में डेब्यू कर लिया है। यह भारत और दोनों रेसलर्स के लिए गर्व की बात है क्योंकि WWE में इससे पहले द ग्रेट खली का नाम एक भारतीय रेसलर के रूप में लिया जाता था। हालांकि इनका मुकाबला NXT के डार्क मैच में हुआ। इसकी पूरी जानकारी WWE Now India के यूट्यूब पेज ने दी।
सौरभ और रिंकू को अपनी लम्बी कद-काठी के कारण हमेशा अपने ऊपर भरोसा रहा है। वह हमेशा कहते हैं कि अभिनय तो वो बस करते हैं लेकिन असल में वो WWE में अपना जलवा बिखेरना चाहते हैं और इस क्षेत्र में भारत को गौरवान्वित करना चाहते हैं। आओ दुआ करें कि सौरव इस क्षेत्र में ऐसा इतिहास रचें जोकि इससे पहले कोई भारतीय नहीं कर सका है।