News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
फतेहाबाद। गत वर्ष एवरेस्ट फतेह करने वाली गांव बनावली की बेटी मनीषा पायल का नाम अब वर्ल्ड बुक ऑर्फ रिकार्ड में भी दर्ज हो गया है। मनीषा का नाम वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड ने एवरेस्ट में माइनस 45 डिग्री तापमान में अपने देश का राष्ट्रगान गाने वाली दुनिया की पहली महिला के तौर पर दर्ज किया है। उपायुक्त नरहरि सिंह बांगड़ ने लघु सचिवालय में मनीषा पायल को इस उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए उसे विश्व रिकार्ड प्रमाण पत्र भेंट किया। साथ ही उन्होंने मनीषा पायल को बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान की जिला ब्रांड एंबेसडर बनाने की घोषणा भी की। इस अवसर पर जिन्दगी संस्था अध्यक्ष हरदीप सिंह, समाजसेवी बलजीत सिंह व मनीषा पायल के अभिभावक भी उपस्थित रहे।