News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
टेस्ट सीरीज को लेकर भविष्यवाणी नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिन गेंदबाज ब्रैड हॉग ने भारत और इंग्लैंड के बीच 5 फरवरी से शुरू हो रही चार टेस्ट मैचों की सीरीज को लेकर अपनी भविष्यवाणी की है। ब्रैड हॉग ने कहा कि टीम इंडिया इस टेस्ट सीरीज को 3-0 या फिर 3-1 से अपने नाम करने में सफल रहेगी। भारतीय टीम हाल में ही ऑस्ट्रेलिया को उसकी ही सरजर्मी पर टेस्ट सीरीज में 2-1 से शिकस्त देकर लौटी है। विराट कोहली की गैरमौजूदगी में अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और ब्रिसबेन के गाबा मैदान में ऑस्ट्रेलिया के 32 साल से अजेय रहने के रिकॉर्ड को भी चकनाचूर कर दिया। इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले पहले दो टेस्ट मैचों के लिए भारत और इंग्लैंड की टीम का ऐलान किया जा चुका है। भारत की तरफ से नियमित कप्तान विराट कोहली और हार्दिक पांड्या की टीम में वापसी हुई है। वहीं, इंग्लैंड ने जोफ्रा आर्चर, बेन स्टोक्स को आराम देने के बाद एक टीम में शामिल किया है। अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए ब्रैड हॉग ने कहा, 'मुझे लगता है कि इंडिया सीरीज को 3-0 या 3-1 से अपने नाम करने में सफल रहेगी। मेरा मानना है कि इंग्लैंड का दिन अहमदाबाद में तीसरे टेस्ट मैच में होगा। लेकिन, मुझे लगता है कि भारतीय टीम वापसी करेगी और अहमदाबाद में चौथे और आखिरी टेस्ट में जीत हासिल करेगी। भारत पक्का ही चेन्नई में होने वाले पहले दोनों टेस्ट मैचों को जीतने में सफल रहेगा। तो, 3-1 और भारत लॉर्ड्स में होने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में।'