News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
समीर का उलटफेर,एकतरफा मैच में हार गई साइना बैंकॉक।भारत के चोटी के खिलाड़ियों पीवी सिंधू और किदाम्बी श्रीकांत ने टोयोटा थाईलैंड ओपन सुपर 1000 बैडमिंटन टूर्नामेंट में पहले दौर में सीधे गेम में जीत दर्ज की जबकि समीर वर्मा ने दुनिया के दसवें नंबर के खिलाड़ी ली जि जिया को हराकर उलटफेर कर दिया। एक सप्ताह पहले एशियाई चरण की पहली प्रतियोगिता में डेनमार्क की मिया ब्लिचफील्ड से पहले दौर में हारने के बाद विश्व चैंपियन सिंधू ने दूसरे टूर्नामेंट के शुरू में विश्व में 12वें नंबर की थाई खिलाड़ी बुसानन ओंगबमरंगफान को महिला एकल मैच में 21-17, 21-13 से हराया। इस जीत से सिंधू का बुसानन के खिलाफ रिकार्ड 11-1 हो गया है। भारतीय खिलाड़ी केवल एक बार 2019 में हांगकांग ओपन में थाई खिलाड़ी से हारी थी। पुरुष एकल में विश्व के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी श्रीकांत ने थाईलैंड के सिटीकोम थम्मासिन को 37 मिनट में 21-11, 21-11 से पराजित किया। दुनिया के 31वें नंबर के खिलाड़ी समीर ने आठवीं वरीयता प्राप्त ली को 18-21, 27-25, 21-19 से हराया। ओलंपिक में पदक उम्मीद साइना नेहवाल हालांकि पूर्व विश्व चैम्पियन मेजबान खिलाड़ी रेचानोक इंतानोन से एकतरफा मुकाबले में 17-21, 8-21 से हार गई । सौरभ वर्मा को पांचवीं वरीयता प्राप्त इंडोनेशिया के एंथोनी जिंटिंग ने 21 -16, 21-11 से हराया। पारूपली कश्यप ने डेनर्मा के रासमस गेमके के खिलाफ 0-3 से पिछड़ने के बाद कोर्ट छोड़ दिया।