News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
नयी दिल्ली। आस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ऐतिहासिक जीत के शिल्पकारों में शामिल तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और हरफनमौला वाशिंगटन सुंदर को इंगलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज के पहले दो टेस्ट के लिये भारतीय टीम में जगह दी गई है जबकि नियमित कप्तान विराट कोहली, तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा और हरफनमौला हार्दिक पंड्या की वापसी हुई है। पहला टेस्ट 4 फरवरी से और दूसरा 13 फरवरी से चेन्नई में खेला जायेगा। टीम: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, के एल राहुल, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत, रिधिमान साहा, आर अश्विन, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, ईशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, शारदुल ठाकुर। नेट गेंदबाज : अंकित राजपूत, आवेश खान, संदीप वारियर, के गौतम, सौरभ कुमार। स्टैंडबाय खिलाड़ी : के एस भरत, अभिमन्यु ईश्वरन, शाहबाज नदीम, राहुल चाहर और प्रियांक पांचाल ।