News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
ब्यूनस आयर्स। शर्मिला देवी और दीप ग्रेस इक्का के एक-एक गोल की मदद से भारतीय महिला हॉकी टीम ने अर्जेंटीना दौरे की शुरुआत मेजबान जूनियर टीम के खिलाफ 2-2 से ड्रॉ के साथ की। बराबरी के मुकाबले में भारत के लिये युवा स्ट्राइकर शर्मिला (22वां) और अनुभवी इक्का (31वां मिनट) ने गोल दागे। अर्जेंटीना के लिये पाउला सांटामारिना (28वां) और ब्रिसा ब्रगेसेर (48वां) ने गोल किये। भारतीय टीम कोरोना वायरस महामारी के कारण करीब एक साल बाद अंतर्राष्ट्रीय मैच खेल रही है। मुख्य कोच शोर्ड मारिन ने हॉकी इंडिया द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा, ‘यह लंबे समय बाद पहला मैच था। लगभग एक साल बाद खेलते हुए लय में आने में समय लगता है। हम 23 खिलाड़ियों को लेकर उतरे हैं ताकि सभी को लंबे समय बाद खेलने का अनुभव मिल सके।'