News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
लग सकता है 12 मैचों तक का प्रतिबंध मैड्रिड। स्पेनिश सुपर कप के फाइनल में बार्सिलोना सुपरस्टार स्ट्राइकर लियोनल मेसी को रेड कार्ड का सामना करना पड़ा। मैच के आखिरी क्षण में मेसी के उग्र व्यवहार के चलते मैदानी रेफरी ने उन्हें रेड कार्ड दिखाया और वह मैच से से बाहर हो गए। इस कारण मेसी पर चार मैचों से लेकर 12 मैचों तक का प्रतिबंध लग सकता है। दरअसल, मेसी पिछले 17 साल से बार्सिलोना का हिस्सा हैं। वह 2004 से ही इस क्लब की तरफ से खेल रहे हैं। उन्होंने बार्सिलोना के लिए 753 मैच खेला है। इससे पहले अभी तक उन्हें बार्सिलोना की तरफ से खेलते हुए रेड कार्ड नहीं मिला था। मगर इस मैच में आखिरी क्षण में विरोधी खिलाड़ी को मारने के कारण उन्हें रेड कार्ड दिखाया गया।वहीं, इस सप्ताह रॉयल स्पेनिश फुटबॉल फेडरेशन की टूर्नामेंट समिति मेसी के प्रतिबंध को लेकर बैठक करेगी। अगर वह दोषी पाए जाते हैं तो उन्हें ला लीगा और कोपा डेल रे मैचों से निष्कासित किया जाएगा। बता दें कि इस खिताबी मुकाबले में एथलेटिक बिलबाओ ने बार्सिलोना को 3-2 से हराया।