News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
नई दिल्ली। खेल मंत्रालय ने रविवार को कहा कि उसने भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के आगामी और आधुनिक स्वरूप पाने वाले खेल केंद्रों के नाम देश के मशहूर खिलाड़ियों के नाम पर रखने का फैसला किया है। साई ने कहा कि देश के खेल नायकों को सम्मान देने के लिए यह पहल शुरू की गई है। पहले चरण में लखनऊ के राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र (एनसीओई) में नव निर्मित वातानुकूलित कुश्ती हॉल और स्वीमिंग पूल, भोपाल के एनसीओई में 100 बिस्तरों के हॉस्टल, एनसीओई सोनीपत में बहुउद्देशीय हॉल और लड़कियों के हॉस्टल तथा गुवाहाटी के साई अभ्यास केंद्र का नाम स्थानीय खिलाड़ियों के नाम पर रखा जाएगा। इस अवसर पर खेल मंत्री कीरेन रीजिजू ने कहा कि देश में खेल संस्कृति के विकास के लिए यह महत्वपूर्ण है कि हमारे खिलाड़ियों को वह सम्मान मिले, जिसके वे हकदार हैं। तभी युवा पीढ़ी खेलों को करियर के रूप में अपनाने के लिए प्रेरित होगी। मंत्रालय ने हालांकि यह नहीं बताया कि उसने किन खिलाड़ियों के नाम पर इन खेल केंद्रों के नाम रखने का फैसला किया है।