News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
नई दिल्ली। ओलम्पिक 100 मीटर हर्डल्स गोल्ड मेडलिस्ट ब्रियाना मैकनील को सस्पेंड कर दिया गया है। वर्ल्ड एथलेटिक्स के एंटी-डोपिंग नियमों के उल्लंघन के लिए उन्हें सस्पेंड किया गया है। एथलेटिक्स इंटेग्रिटी यूनिट (एआईयू) ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी। 29 वर्षीय मैकनील 2016 रियो ओलंपिक में गोल्ड मेडल अपने नाम किया था। इसके अलावा वह 2013 में वर्ल्ड चैंपियन भी रह चुकी हैं। वह 2017 वर्ल्ड चैंपियनशिप में हिस्सा नहीं ले पाई थीं। तब उन पर एक साल का बैन लगा था, क्योंकि वह 12 महीने के अंदर उन्होंने तीन ड्रग टेस्ट मिस किए थे।